अनुकरणीय पहल-पतंजलि योग विद्यापीठ हरिद्वार में होगा दो दिवसीय वैद्य सम्मेलन, अखिल भारतीय परंपरागत वनौषधी प्रशिक्षित वैद्य महासंघ ने की है पहल, संघ के डॉक्टर राजेंद्र डेकाटे नागपुर ने दी जानकारी



पतंजलि योग विद्यापीठ हरिद्वार में होगा दो दिवसीय वैद्य सम्मेलन, अखिल भारतीय परंपरागत वनौषधी प्रशिक्षित वैद्य महासंघ ने की है पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- अखिल भारतीय वनौषधी प्रशिक्षित वैद्य महासंघ द्वारा आगामी दिनों में पतंजलि योग विद्यापीठ हरिद्वार में अपने दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है,पारंपारिक सामुदायिक स्वास्थ देखभाल प्रदाताओं का महा संघठन पतांजलि योग पीठ और वैद्य महासंघ के संयोग से हरिद्वार पतांजलि यौग पीठ में पूरे देश भर के वैद्यराज जी इकट्ठे होंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के राजेंद्र जी ने बताया कि भारत के पारंपारिक वैद्य / हिलर भाईयो की समस्या और वैद्य भाईयो की भविष्य की संभावना भारत से लुप्त होती जा रही अमूल्य धरोवर को कैसे संजोकर रखा जाए उस पर मंथन आयुष्य मंत्रालय भारत सरकार के सामने रखने पर चर्चा इस सम्मेलन में भारत के हर राज्य से पाच वैद्य भाई लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है! इस सम्मेलन में पारंपारिक वैद्य भाई की उमर 40 के उपर रहना चाहिए और पारंपारिक जडी बुटी का ज्ञान रहना चाहिए,इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए 9823672072,7066226995 मैं संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है,एवम इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संघ के अनिलभाई सापरीया (पटेल) (राष्ट्रीय अध्यक्ष) नागपूर,प्रा.डॉ. रामअवतार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) दिल्ली,एवम राजेंद्र डेकाटे (राष्ट्रीय सचिव) नागपूर जुटे हुए है,संघ का प्रधान कार्यालय :- आत्मा बनधन जनधन विकास परिषद नागपुर 2 Mo No. 7066226995 में स्थित है


