*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति शहर में अब खुद का होगा बिजली सब स्टेशन, रगजा से मसनिया के बीच बनेगा नया विद्युत स्टेशन,बिजली विभाग ने जारी की निविदा, विद्युत उपभोक्ताओं ने किया धन्यवाद, शक्ति शहर में जमीन के आभाव में नहीं बन पा रहा था सब स्टेशन

शक्ति शहर में अब खुद का होगा बिजली सब स्टेशन, रगजा से मसनिया के बीच बनेगा नया विद्युत स्टेशन,बिजली विभाग ने जारी की निविदा, विद्युत उपभोक्ताओं ने किया धन्यवाद, शक्ति शहर में जमीन के आभाव में नहीं बन पा रहा था सब स्टेशन kshititech
फाइल फोटो एक नजर में
शक्ति शहर में अब खुद का होगा बिजली सब स्टेशन, रगजा से मसनिया के बीच बनेगा नया विद्युत स्टेशन,बिजली विभाग ने जारी की निविदा, विद्युत उपभोक्ताओं ने किया धन्यवाद, शक्ति शहर में जमीन के आभाव में नहीं बन पा रहा था सब स्टेशन kshititech
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड द्वारा जारी की गई निविदा सूचना

शक्ति शहर में अब खुद का होगा बिजली सब स्टेशन, रगजा से मसनिया के बीच बनेगा नया विद्युत स्टेशन,बिजली विभाग ने जारी की निविदा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिक विगत एक लंबे समय से अड़भार से संचालित होने वाली विद्युत आपूर्ति के भरोसे रहते थे तथा वर्षों पूर्व अड़भार में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया गया था, किंतु आए दिन वहां तकनीकी खराबी के चलते शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहती थी, तथा इस बीच अनेकों बार विद्युत विभाग ने भी शहर में विद्युत सभी स्टेशन स्थापित करने के लिए जमीन तलाशने का प्रयास किया, किंतु स्थानीय स्तर पर नए सब स्टेशन के लिए आवश्यकता अनुसार जमीन की अनुपलब्धता के चलते यह कार्य लंबित पड़ा हुआ था, किंतु अब फिर से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ ने अधीक्षण अभियंता (वृत्त),छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्री कं. लिमि, जांजगीर-चांपा को मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना (एसटीएन) वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 (फेस-दो) के अंतर्गत शामिल कार्यों के प्राक्कलन बनाकर कार्यादेश जारी करने निर्देशित किया है जिसके अंतर्गत प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) का टीप क्रमांक 2570 दिनांक 25.07.2025. के संदर्भ में बताया गया है कि लेख है कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना (एसटीएन) वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में अति-महत्वपूर्ण कार्यों को BOD agenda No. 131/08 के तहत् दिनांक 21.09.2024 में पारित होने के पश्चात् शामिल किया गया है। प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त योजना हेतु चयनित कार्यों के कार्यादेश अतिशीघ्र जारी करे,जांजगीर-चांपा वृत्त के लिये राशि रू. 4.79 करोड़ मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना (एसटीएन) वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के Phase-II में स्वीकृत किये गये है। अतः सूची में उल्लेखित कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर कार्यादेश कार्यपालन अभियंता (परियोजना) संभाग को जारी करना सुनिश्चित करें। जिससे कि समय पर निविदा जारी किया जा सके एवं कार्य पूर्ण किया जा सके

Back to top button