शक्ति जिले में 9 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, तैयारियो को लेकर पीला महल शक्ति में राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में समाज बंधुओ की संपन्न हुई बैठक, 31 जुलाई को गोंडवाना भवन कंचनपुर में होगी प्रमुख बैठक




शक्ति जिले में 9 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, तैयारियो को लेकर पीला महल शक्ति में राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में समाज बंधुओ की संपन्न हुई बैठक, 31 जुलाई को गोंडवाना भवन कंचनपुर में होगी प्रमुख बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आदिवासी समाज की बैठक पिला महल सक्ती में हुई जिसमे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारे में चर्चा हुई,सक्ती के विभिन्न क्षेत्र से आए आदिवासी समाज कर प्रमुखो ने अपनी अपनी बात रखी और निर्णय लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए गोंडवाना भवन, कंचनपुर सक्ती में आगामी बैठक 31/7/25 गुरुवार को बैठक रखा गया है,जिसका समय दोपहर 1 बजे है, 28 जुलाई को शक्ति के पीला महल में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियो को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से राजा धर्मेंद्र सिंह, रतिराम सिदार,समुंद सिदार,अग्नि सिदार सरपंच तेंदुतोहा,बोधि सिदार,राम सिंह सिदार,बसंत गोंड पूर्व सरपंच,भूपेंद्र सिंह सरपंच अमलडीहा,जगन्नाथ सिदार सरपंच सक्रेलिकला,जयसिंह मरकम ,राम सिंह पूर्व तहसीलदार,महेत्तर सिंह ,सीताराम,नीलांबर,अजय सिदार,रघुनन्दन सिंग,उपसुलाल,मूंग सिंह,कौशल सिदार उपसरपंच देवरमाल,हरि सिंह, बुधवार सिंह,चमार सिंह सिदार काफ़ी संख्या में सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे