*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ने दी प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगले के निधन पर श्रद्धांजलि, महंत ने कहा- कांग्रेस पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता थी नैन जी, 27 जुलाई की सुबह हुआ था नैन अजगळे का निधन

नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ने दी प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगले के निधन पर श्रद्धांजलि, महंत ने कहा- कांग्रेस पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता थी नैन जी, 27 जुलाई की सुबह हुआ था नैन अजगळे का निधन kshititech
महंत दंपति ने दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ने दी प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगले के निधन पर श्रद्धांजलि, महंत ने कहा- कांग्रेस पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता थी नैन जी, 27 जुलाई की सुबह हुआ था नैन अजगळे का निधन kshititech
पूर्व जिला पंचायत सदस्य नैन अजगले

नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ने दी प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगले के निधन पर श्रद्धांजलि, महंत ने कहा- कांग्रेस पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता थी नैन जी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जांजगीर चांपा जिला पंचायत की पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव नैन अजगळे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि नैन अजगले कांग्रेस पार्टी की एक कर्मठ कार्यकर्ता थी एवं सदैव कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए वे दिन-रात काम करती थी, एवं उनके निधन से कांग्रेस परिवार दुखी है, तथा हम सबको गहरा दुख पहुंचा है, मैं इस शोक की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार जनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं भगवान स्वर्ग लोक में अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान प्रदान करें

Back to top button