*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध

21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट

21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले के नगर पंचायत डभरा क्षेत्र में रेस्टोरेंट की कमी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी डभरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष,शासकीय महाविद्यालय डभरा की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष तथा रमेश मेडिकल स्टोर थाना चौक डभरा के संचालक घासीराम अग्रवाल ने एक प्रयास करते हुए डभरा क्षेत्र में 21 जुलाई को आशीर्वाद रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया है,यह रेस्टोरेंट जहां पूर्णतः एयर कंडीशनर होने के साथ ही सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन,नाश्ते के रूप में एवं लंच- डिनर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, साथ ही डभरा शहर में 21 जुलाई को इस रेस्टोरेंट के प्रारंभ होने पर जहां शक्ति जिले सहित अन्य जिलों से भी लोगों ने पहुंचकर घासीराम अग्रवाल एवं उनके परिवार जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता एवं कार्यकर्ता भी इस शुभारंभ अवसर पर पहुंचे तथा इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ विधिवत किया गया एवं इस अवसर पर घासीराम अग्रवाल के परिवार जन भी सभी मौजूद रहे

तथा उनके दूर-दराज से रिश्तेदारों ने भी पहुंचकर यह उद्घाटन अवसर पर अपनी भागीदारी की, वहीं इस संबंध में घासीराम अग्रवाल ने बताया कि डभरा क्षेत्र चुकी आज पूरे जिले का एक सड़क मार्ग का जंक्शन है, जहां चारों दिशाओं से लोग यहां पहुंचते हैं, एवं मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर की यात्रा सहित रायपुर जाने के लिए भी यह एक प्रमुख मार्ग है, साथ ही यहां से लगकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल स्थापित हैं, तथा लोगों के आने पर डभरा शहर में स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए वर्तमान समय के अनुरूप बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिसे देखते हुए उनके परिवार ने यह पहल की है, तथा घासीराम अग्रवाल ने कहा कि आशीर्वाद रेस्टोरेंट में जहां उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ ही सभी प्रकार के व्यंजन,नाश्ता, भोजन एवं पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी तो वहीं ग्राहकों का विश्वास ही उनकी पूंजी है की तर्ज पर वे इसे संचालित करेंगे

ज्ञात हो कि घासीराम अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष होने के साथ ही नगर पंचायत डभरा के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के भी भाई हैं, तथा डभरा के थाना चौक में भव्य मंदिर भी उनके परिवार द्वारा वर्षों से स्थापित किया गया है, एवं शहर में घासीराम अग्रवाल का परिवार सेवा कार्यों एवं सदैव रचनात्मक कार्यों में अग्रणी परिवार के रूप में अपनी पहचान रखता है, एवं आशीर्वाद रेस्टोरेंट के शुभारंभ से अब लोगों को यह विश्वास है कि गुणवत्ता युक्त व्यंजन इस स्थान पर उपलब्ध होंगे, साथ ही मनोरम रेस्टोरेंट में जहां वर्तमान समय के अनुरूप फास्ट फूड की भी सभी प्रकार की उपलब्धता होगी

डभरा शहर में यह आशीर्वाद रेस्टोरेंट खरसिया रोड में स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की बड़े महानगरों की तरह उत्कृष्ट क्वालिटी की मिठाइयां, नमकीन, साउथ इंडियन, चाइनीस, फास्ट फूड, नाश्ता, गुपचुप चार्ट की भी सुविधा मिलेगी, तो वहीं कोई भी व्यक्ति या परिवार इस आशीर्वाद रेस्टोरेंट में अपने परिवार का बर्थडे, एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट कर सकता है, इसके लिए सभी प्रकार की सुविधा रेस्टोरेंट के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी एवं आशीर्वाद रेस्टोरेंट से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9516000901 पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है एवं अपनी फ़ूड से संबंधित बुकिंग भी करवा सकता है

आर्शीवाद रेस्टोरेंट के संचालक घासीराम अग्रवाल ने अपने रेस्टोरेंट के शुभारंभ से पूर्व आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर पहुंचकर वहां माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया तथा उनकी पूजा अर्चना भी की एवं माता रानी से पूरे क्षेत्र की समृद्धि की भी कामना की, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे

21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
रेस्टोरेंट शुभारंभ से पूर्व घासीराम अग्रवाल पहुंचे मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर के दरबार
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
21 जुलाई को डभरा शहर में हुआ भव्य आशीर्वाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ,वातानुकूलित, आरामदायक उत्कृष्ट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी अब क्षेत्र वासियों को, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक घासीराम अग्रवाल ने प्रारंभ किया है रेस्टोरेंट, बर्थडे,एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं उत्कृष्ट मिठाइयां भी होगी उपलब्ध kshititech
डभरा में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ आशीर्वाद रेस्टोरेंट
Back to top button