*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार द्वारा किया गया पूर्व छात्राओ का सम्मान
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंची पूर्व छात्राओ ने दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार के साथ इंदौर मध्य प्रदेश एवं बिलासपुर से पहुंची पूर्व छात्राएं

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता के स्मृति में चितले परिवार की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- विद्या भारती एवं सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा पूरे देश भर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर आज जहां बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान कर रहे हैं, तो वहीं इस विद्यालय से पढ़कर निकल बच्चे आज देश के उच्च पदों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,
इसी तरह से शक्ति शहर में लगभग 40 सालों पूर्व पढ़कर निकले बच्चों ने भी कमाल कर दिया, शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 11 नारायण सागर रोड में प्रतिष्ठित चितले परिवार निवास करता था, जिसमें श्री केशव माधव चितले जी जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर के एक सक्रिय स्वयंसेवक भी रहे एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती कालिंदी चितले जी अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ रही, तथा विगत महीनो उनका आकस्मिक निधन इंदौर मध्य प्रदेश में हो गया, तथा उनके बच्चों ने अपने पूज्य बाबूजी एवं माता जी की स्मृति में शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सहयोग राशि देने की इच्छा जाहिर की तथा 18 जुलाई 2025 को चितले परिवार की होनहार संस्कारिक बेटियां श्रीमती सविता काले इंदौर मध्य प्रदेश, श्रीमति श्रुति जोशी इंदौर मध्य प्रदेश एवं श्रीमती स्वाति हार्डिकर चितले शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे जहां विद्यालय परिवार एवं शिवाजी बाल कल्याण समिति ने उनका स्वागत किया तो वहीं विद्यालय में बच्चों के बीच उनकी उपस्थिति में एक औपचारिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया

जिसका दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ चितले परिवार की होनहार बेटियों ने किया, इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया तो वहीं विद्यालय के प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी ने आगंतुक पूर्व छात्राओ का परिचय कराया साथ ही इस दौरान चितले परिवार की पूर्व छात्राओं ने शिवाजी बाल कल्याण समिति शक्ति को 51000/-रुपये की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया, जिस पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया, इस दौरान विद्यालय की ओर से भी चितले परिवार की बेटियों को एक स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती श्रुति जोशी इंदौर ने कहा कि इस विद्यालय से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला तथा आज भी हमारे जीवन में इस विद्यालय से मिली अच्छी बातें एवं अनुभव काम आ रहे हैं एवं श्रुति जोशी ने राष्ट्र भक्ति के गीतों के माध्यम से पूरे सभागार में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी ओत प्रोत कर दिया,वहीं श्रीमती स्वाति हार्डिकर बिलासपुर ने भी इस अवसर पर बहुत ही सुंदर ढंग से विद्यालय से सीखे हुए अनुभव को शेयर किया साथ ही कहा कि आज वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग कोनी बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका है तथा वे सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती से सीखे हुए अच्छे संस्कारों को अपने विद्यालय के बच्चों को भी सिखलाने का प्रयास करती हैं तथा इस विद्यालय में उन्होंने बहुत कुछ सीखा तथा आज वे पुन इस विद्यालय में सभी को अपने बीच पाकर अत्यंत प्रफुल्लित महसूस कर रही हैं,वहीं इस दौरान शिवाजी बाल कल्याण समिति प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी उनका आभार व्यक्त किया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कुशलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, सहसचिव डमरूधर देवांगन, सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल, ऋषि कुमार गोयल,बिहारीलाल राठौर सहित काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे

चितले परिवार की बेटिया अपने विद्यालय आगमन पर विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों से भी रूबरू हुई तथा उन्होंने कहा कि जब हम शक्ति में पढ़ते थे तब पुराना स्कूल था, किंतु आज एक नया सर्वसुविधायुक्त भवन बन गया है, जिससे बच्चों को आने वाले समय में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, उन्होंने अपने शक्ति आगमन के दौरान अपने पूर्व पारिवारिक परिचितों के यहां जाकर भी सौजन्य भेंट की तथा उनसे मुलाकात कर पुराने यादें भी ताजा की

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
अपने विद्यालय के अनुभवों को शेयर करती श्रीमति श्रुति जोशी इंदौर मध्य प्रदेश
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार ने किया पूर्व छात्राओ का सम्मान
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार ने किया पूर्व छात्राओ का सम्मान
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार ने किया पूर्व छात्राओ का सम्मान
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
विद्यालय परिवार ने किया पूर्व छात्राओ का सम्मान
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
पूर्व छात्राओ के आगमन पर शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
पूर्व छात्राओ के आगमन पर शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय परिवार को दी 51000/-रुपये की सहयोग राशि, अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में चितले परिवार की बेटियो की अनुकरणीय पहल, इंदौर मध्य प्रदेश से 18 जुलाई को सक्ती के विद्यालय पहुंची सविता काले, श्रुति जोशी एवं स्वाति हार्डिकर, विद्यालय परिवार ने भी किया धन्यवाद, विद्यालय के शिक्षकों से मिलकर भाव विभोर हो गई पूर्व छात्राएं kshititech
शक्ति में अपने पारिवारिक परिचितों से मिलने भी पहुंची चितले परिवार की बेटियां
Back to top button