*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सीरियस मरीज हेतु लीवर डोनेटरो से आग्रह, चेन्नई में भर्ती मरीज के लिए लीवर की है आवश्यकता, राजधानी रायपुर का है मरीज, अर्जेंट मैसेज को अन्य लोगों तक भी भेज कर कर सकते हैं इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग

सीरियस मरीज हेतु लीवर डोनेटरो से आग्रह, चेन्नई में भर्ती मरीज के लिए लीवर की है आवश्यकता, राजधानी रायपुर का है मरीज, अर्जेंट मैसेज को अन्य लोगों तक भी भेज कर कर सकते हैं इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

सीरियस मरीज हेतु लीवर डोनेटरो से आग्रह, चेन्नई में भर्ती मरीज के लिए लीवर की है आवश्यकता, राजधानी रायपुर का है मरीज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- कहते हैं कि मरणोपरांत देहदान करने से मनुष्य के किसी भी अंग का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति के जीवन बचाने में होता है, तो वहीं जीते जी भी ऐसे अनेको मरीज होते हैं जिन्हें शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के खराब हो जाने के कारण इसकी आवश्यकता होती है, तथा इस स्थिति में मरीज द्वारा सर्वप्रथम अपने परिवार जनों से उपरोक्त अंग प्राप्त करने की दिशा में पहल की जाती है, किंतु प्रकृति का यह विधान है की अनेकों मर्तबा ऐसे गंभीर प्रकरणों में परिवार जनों के भी डोनेट के रूप में मिलने वाले अंग संबंधित मरीजों से मैच ना हो पाने के कारण परेशानियां खड़ी हो जाती है, तथा इस स्थिति में संबंधित मरीजों को ऐसी सेवाभावी दानदाताओं के ऊपर ही अपने स्वस्थ जीवन की आस लगाए रखनी पड़ती है, तथा कुछ इसी तरह से एक मामला वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के एक प्रतिष्ठित चौधरी परिवार के मरीज का है,जो कि वर्तमान में चेन्नई में अपना उपचार करवा रहे हैं, एवं उन्हें चिकित्सकों से मिले परामर्श के बाद लीवर की सख्त आवश्यकता है, तथा संबंधित अस्पताल के चिकित्सकों ने उक्त मरीज के लीवर से संबंधित अन्य लीवर प्राप्त करने के लिए उनके परिवार के सभी सदस्यों से इस संबंध में मेडिकल जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि उनके परिवार के सदस्यों का लीवर मरीज के लीवर से मैच नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते उन्हें बाहर अन्य लोगों से डोनेट के रूप में लिवर लेना होगा तथा संबंधित परिवार ने भी आम लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी ऐसा सेवाभावी दानदाता हमारे सीरियस पेशेंट के लिए लीवर डोनेट करने हेतु संपर्क कर सकता है,तथा ब्लड ग्रुप रिक्वायर्ड :-A+ve/A-ve
O+ve/O-ve है,साथ ही मरीज चेन्नई के अस्पताल में भर्ती है, परिवार के किसी भी सदस्य का लीवर मैच नहीं कर रहा है, इसलिए निवेदन है कृपया लिवर डोनेट करने वाले संपर्क करें.. एक्सीडेंट या दुर्घटना केस में भी लीवर मैच होने पर डोनर डोनेट कर सकते है, एवम लिवर डोनेट करने वाले सेवाभावी लोग मरीज के परिजनों के मोबाइल नंबर नीरज चौधरी : 9425206657
समर्थ चौधरी : 7772889359 पर संपर्क कर इस पुनीत कार्य को कर सकते हैं

Back to top button