*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में शासन की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल हुआ चालू ,सीएमएचओ के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को नगदी रहित उपचार हेतु सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यक्रम में मौजूद रहे अस्पतालों के प्रबंधक

शक्ति जिले में शासन की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल हुआ चालू ,सीएमएचओ के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को नगदी रहित उपचार हेतु सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यक्रम में मौजूद रहे अस्पतालों के प्रबंधक kshititech
जिला चिकित्सालय शक्ति में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

शक्ति जिले में शासन की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल हुआ चालू ,सीएमएचओ के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को नगदी रहित उपचार हेतु सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यक्रम में मौजूद रहे अस्पतालों के प्रबंधक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश की बिष्णु देव सरकार ने विगत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को नगदी रहित उपचार देने की एक बड़ी ऐतिहासिक पहल की थी, तथा इस पहल पर शक्ति जिले में स्वास्थ्य विभाग ने भी अमल करना प्रारंभ कर दिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटना से पीड़ितों का नगदी रहित उपचार हेतु i RAD/ e RAD पोर्टल का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल हुआ है,जिसमें एसपी ऑफिस सभा कक्ष मे सुश्री साधना गुप्ता DRM (I Project) द्वारा स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण सम्पन्न DRM (NIC) सुश्री साधना गुप्ता के द्वारा सक्ति जिले के स्वास्थ्य विभाग सक्ति के सभी शासकीय अस्पतालों एवं 06 योजना अतंर्गत 06 प्राइवेट हॉस्पिटल जिसमें गोमती अस्पताल सक्ति, स्पर्श, महामाया, ओजस, नारायणा एवं लक्ष्मी केयर के सभी डॉक्टर एवं आयुष्मान ऑपरेटर/JDS OPERATOR को सड़क दुर्घटना में पीड़ितो के नगदी रहित उपचार हेतु i RAD/eRAD PORTALS के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी (ABPMJAY) डॉ सुदर्शन भारद्वाज, DPM सुश्री कीर्ति बड़ा एवं डीपीसी आयुष्मान भारत सलमान सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Back to top button