ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन- श्री राधा सखी परिवार रायपुर द्वारा ऋषि पंचमी उद्यापन एवं अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रायपुर में, कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारिया, आयोजन समिति की सदस्य हेमलता बंसल ने दी जानकारी, आचार्य पुनीत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा कार्यक्रम


श्री राधा सखी परिवार रायपुर द्वारा ऋषि पंचमी उद्यापन एवं अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रायपुर में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-श्री राधा सखी परिवार महिला समिति रायपुर द्वारा ऋषि पंचमी उद्यापन एवं अष्टोत्तर श्रीमद् 108 भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज (वृंदावन) द्वारा कराया जाना सुनिश्चित हुआ है,जो इस कार्यक्रम में यजमान बनने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं,वे सभी भक्त भंडारा कार्यक्रम में और अपने पितृ शांति एवं पितृ मोक्ष हेतु पोथी पाठ करवा सकते हैं, उद्यापन में यजमान बनने हेतु अग्रिम राशि 1100 रू व भागवत कथा राशि 5100 रू निर्धारित की गई है, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री राधा सखी परिवार रायपुर के सदस्यों ने बताया कि ऋषि पंचमी 28-08-25 दिन- गुरुवार सहयोग राशि 4100 रू श्रीमद भागवत 29-08-25 से 04-09-25 तक सहयोग राशि 25000 रू कार्यक्रम :- सुबह 9 बजे से प्रारंभ की जावेगी | स्थान – श्री राणी सती मंदिर, राजातालाब, ऑक्सीजन गार्डन के पास, रायपुर (छत्तीसगढ़) होंगा,आयोजक संस्था के श्रीमती अंजना अग्रवाल, कविता गोयल, मिनाक्षी अग्रवाल, किरण छावछरिया, सुमन मनकस्या, हेमलता बंसल ने धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि इस जानकारी को अन्य सामाजिक धार्मिक ग्रुपों में फॉरवर्ड कर पुण्य के भागीदार जरूर बने,एवम आयोजक :-श्री राधा सखी परिवार रायपुर का संपर्क सूत्र-8602425250,9424205406, 9425506877,8839629349, 7489270334,,9630442324 पर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, एवं उपरोक्त कार्यक्रम में कथा व्यास पर आचार्य पुनीत कृष्ण महाराज जी विराजमान रहेंगे