*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

महंत जी की देवी आराधना- नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन, मंदिरों में टेका माथा एवं प्रदेश की सुख, शांति ,समृद्धि के करी कामना,चंद्रपुर विधायक के परिवार के वैवाहिक समारोह में भी पहुंचे महंत जी, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे भी रहे मौजूद

महंत जी की देवी आराधना- नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन, मंदिरों में टेका माथा एवं प्रदेश की सुख, शांति ,समृद्धि के करी कामना,चंद्रपुर विधायक के परिवार के वैवाहिक समारोह में भी पहुंचे महंत जी, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे भी रहे मौजूद kshititech
मां अष्टभुजी देवी मंदिर में नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक सहित नगर पंचायत अध्यक्ष
महंत जी की देवी आराधना- नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन, मंदिरों में टेका माथा एवं प्रदेश की सुख, शांति ,समृद्धि के करी कामना,चंद्रपुर विधायक के परिवार के वैवाहिक समारोह में भी पहुंचे महंत जी, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे भी रहे मौजूद kshititech
नेता प्रतिपक्ष महान जी का शक्ति जिले में कार्यक्रम
महंत जी की देवी आराधना- नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन, मंदिरों में टेका माथा एवं प्रदेश की सुख, शांति ,समृद्धि के करी कामना,चंद्रपुर विधायक के परिवार के वैवाहिक समारोह में भी पहुंचे महंत जी, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे भी रहे मौजूद kshititech
नेता प्रतिपक्ष महान जी का शक्ति जिले में कार्यक्रम

नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन, मंदिरों में टेका माथा एवं प्रदेश की सुख, शांति ,समृद्धि के करी कामना,चंद्रपुर विधायक के परिवार के वैवाहिक समारोह में भी पहुंचे महंत जी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त विगत दो दिनों से विधानसभा क्षेत्र सकती एवँ जिला सकती में नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में दर्शन पूजन तथा कई वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ महन्त चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर अष्टभुजी देवी अड़भार में दर्शन पूजन किया ग्राम अमन दुला में विधायक रामकुमार यादव के परिवार में आयोजित विवाह उतसव में शामिल हुए वही विधानसभा क्षेत्र सकती के ग्राम अर्जुनी में गोंडवाना आदिवासी समुदाय देव के सिद्ध स्थल में गुरुमाता तिरुमाय दुलेश्वरी सिदार छाया विधायक की पुत्री शांता देवी के विवाह ऊत्सव में शामिल हुए जहां विधानसभा क्षेत्र सकती जिला जांजगीर कोरबा रायगढ़ एवँ उडिसा प्रान्त के आदिवासी समुदाय के लोगों की हजारों की सँख्या में उपस्थिति रही इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त एवँ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया सरपंच सपनाईपाली के सरपंच विशाल जांगड़े ने भी स्वागत किया गोंडवाना संमाज की गुरु तिरुमाय गोंडवाना गुरुदेव दुर्गे भगत एवँ गुरुमाता दुलेश्वरी के पुत्री के विवाह बड़ादेव स्थल में विवाह होने के कारण मूल आदिवासी समुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही इस अवसर पर डॉ महन्त के वर वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर डॉ महन्त के अलावा विधायक रामकुमार यादव गुलज़ार सिंह रश्मि गवेल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर बी एस मरकाम सरवन सिदार सधेश्वर गवेल जागेश्वर सिंह राज विष्णु तिवारी रथ राम पटेल अमीर अग्रवाल घनश्याम सिंह जगत कमला सिंह जगत लीलाधर सिंह सुशीला सिंह सहित आदिवासी समाज की उपस्थिति रही उसके पश्चात डॉ महन्त सकती के सामुदायिक भवन में अधिवक्ता मनोज जायसवाल के भतीजी के अयोजित विवाह के अवसर पर उपस्थित होकर वधु को आशीर्वाद दिया एवँ परिजनों से मुलाकात की इस अवसर पर घनश्याम पाण्डे गुरुप्रसाद जायसवाल कैलाश जायसवाल ओंकार जायसवाल गिरधर जायसवाल पीयूष राय सचिव पटेल सहित नगर के कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही

Back to top button