जननायक की जन्म जयंती-हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, यही था बाबूजी का सपना- बाबूजी ने करी हसदेव बांगो कैनाल को शक्ति में लाने की पहल-डॉ.चरण दास महंत, 1 अप्रैल को बाबूजी जननायक बिसाहू दास महंत की जन्म जयंती पर नेता प्रतिपक्ष महंत सहित सांसद ज्योत्सना एवं कांग्रेस नेताओं ने दी उन्हें पुष्पांजलि, महंत ने कहीं बड़ी बात- महंत ने कहा बाबूजी के सपनों को पूरा करने के लिए ही मैंने भी रखा राजनीति में कदम




हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, यही था बाबूजी का सपना- बाबूजी ने करी हसदेव बांगो कैनाल को शक्ति में लाने की पहल-डॉ.चरण दास महंत, 1 अप्रैल को बाबूजी जननायक बिसाहू दास महंत की जन्म जयंती पर नेता प्रतिपक्ष महंत सहित सांसद ज्योत्सना एवं कांग्रेस नेताओं ने दी उन्हें पुष्पांजलि, महंत ने कहीं बड़ी बात- महंत ने कहा बाबूजी के सपनों को पूरा करने के लिए ही मैंने भी रखा राजनीति में कदम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती -स्व बिसाहू दास का महन्त का सपना था हर खेत को पानी हर हाथ को काम मिले हम भले ही समृद्ध न हो हमारी आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो ऐसे सोच के महामानव थे उक्त विचार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मंत्री स्व बिसाहू दास महन्त की एक अप्रैल को 101वी जन्मजयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सकती के बिसाहू दास महन्त उद्यान में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने कही पुर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व बिसाहू दास मंहत के रोम रोम में संत कबीर की सत्यता बसी थी देश प्रदेश औऱ पार्टी को अभावों के बीच सम्भाला आज नवरात्रि पर्व एवँ स्व बिसाहू दास महन्त के 101वी जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने हरेठी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की वहाँ के ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच सारिका सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया नगर के मध्य कचहरी चौक पर पार्षद संतोष कुमार सोनी रामसजीवन देवांगन गजाधर यादव रिक्की सेवक लेखनी देवांगन लालू प्रधान ने स्वागत किया एवँ थाने परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की महामाई मन्दिर में डॉ महन्त ने पूजा अर्चना की वहाँ आनंद अग्रवाल उगेन्द्र अग्रवाल भुरू अग्रवाल हरीश अग्रवाल सुभाष देवांगन गीता देवांगन ने स्वागत किया उसके पश्चात स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पहुँचकर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया वहां पर श्रीमती सुषमा जायसवाल रिना गेवाडीन जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर महबूब खान नरेश गेवाडीन अमित राठौर सधेश्वर गवेल ने स्वागत करते बिसाहू दास महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित किया आयोजन में जिले भर से बड़ी संख्या में कॉग्रेस जनो विधायक पूर्व विधायक जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सरपंच जनपद सदस्य गण ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त विधायक रामकुमार यादव नरेश गेवाडीन पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा पूर्व विधायक चैनसिंह समले गुलज़ार सिंह आनंद अग्रवाल रूपनारायण साहू जनपद पंचायत सकती के अध्यक्ष नीतू ऋषि राय उपाध्यक्ष बंशी खांड़े जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल रश्मि गवेल अमित राठौर प्रीतम अग्रवाल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर राइस किंग खूंटे कुसुम यादव रामु जायसवाल जिला पंचायत सदस्य सरोज डडसेना सरपंच अशोक यादव विशाल जांगड़े संजय सिदार जनपद सदस्य गण ज्ञानिक खांड़े उषा कवर दिलसाय कवर अमर सिंह राठिया शान्ति लहरे सुनीता श्रीवास शैल यादव अनिता सिदार सत्यप्रकाश महन्त। टनकेश्वर पटेल मोंगरा बाई रामेशवरी गवेल राजू राठौर अलका जायसवाल दिगम्बर चौबे ईश्वर लोधी सुरेश देवांगन प्यारे लाल पटेल रन साय बरेठ उमेश यादव सावित्री गवेल बलराम पांडे सुदेश शर्मा साहस राम कर्ष विजय सूर्यवंशी रुकसाना बेगम विजया जायसवाल अंजू राठौर मनोज जायसवाल पीयूष राय सचिव पटेल पूरन दास महन्त सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही
1 अप्रैल को शक्ति जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जहां लोगों ने उन्हें स्मरण करते हुए अपनी सच्ची पुष्पांजलि अर्पित की तो वहीं लोगों ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी ने सदैव दीन दुखियों की सेवा एवं राष्ट्र के विकास के लिए काम किया आज उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को समृद्ध एवं सुखी बनाने की दिशा में काम किया है एवं उनके दिए गए योगदान को आज कोई नहीं बुला सकता








