*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

जय माँ शीतला-शीतला माता की होगी आराधना- शक्ति के श्रीराम मंदिर मार्ग में स्थित शीतला माता मंदिर में होगी पूजा अर्चना, मंदिर की करी गई आकर्षक सजावट, मारवाड़ी समाज की महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना को कठोर व्रत के रूप में करती हैं

जय माँ शीतला-शीतला माता की होगी आराधना- शक्ति के श्रीराम मंदिर मार्ग में स्थित शीतला माता मंदिर में होगी पूजा अर्चना, मंदिर की करी गई आकर्षक सजावट, मारवाड़ी समाज की महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना को कठोर व्रत के रूप में करती हैं kshititech
शक्ति में शीतला माता की होगी पूजा अर्चना
जय माँ शीतला-शीतला माता की होगी आराधना- शक्ति के श्रीराम मंदिर मार्ग में स्थित शीतला माता मंदिर में होगी पूजा अर्चना, मंदिर की करी गई आकर्षक सजावट, मारवाड़ी समाज की महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना को कठोर व्रत के रूप में करती हैं kshititech
शक्ति के श्री राम मंदिर के बगल में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर
जय माँ शीतला-शीतला माता की होगी आराधना- शक्ति के श्रीराम मंदिर मार्ग में स्थित शीतला माता मंदिर में होगी पूजा अर्चना, मंदिर की करी गई आकर्षक सजावट, मारवाड़ी समाज की महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना को कठोर व्रत के रूप में करती हैं kshititech
शक्ति के श्री राम मंदिर के बगल में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर

शीतला माता की होगी आराधना- शक्ति के श्रीराम मंदिर मार्ग में स्थित शीतला माता मंदिर में होगी पूजा अर्चना, मंदिर की करी गई आकर्षक सजावट, मारवाड़ी समाज की महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना को कठोर व्रत के रूप में करती हैं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शक्ति शहर के श्री राम मंदिर के बगल में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर को माता रानी की पूजा अर्चना के लिए आकर्षक साज- सजा की गई है, तथा माता रानी के परिसर को जहां लाइटों की रोशनी से सुसज्जित किया गया है, तो वहीं पूजा- अर्चना करने आने वाली माता बहनों के लिए सेल्फी प्वाइंट एवं पूजा की सुचारू व्यवस्था की गई है, इस संबंध में शीतला माता मंदिर परिसर व्यवस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी आगंतुक माताओ- बहनों के लिए माता शीतला रानी की पूजा अर्चना बेहतर ढंग से की जा सके,इसकी पहल की गई है, तथा समिति ने महिलाओं से आग्रह भी किया है कि वे अनुशासन एवं समिति द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुरूप ही पूजा अर्चना करें एवं परिसर में व्यवस्थित ढंग से तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विधि विधान पूर्वक शीतला माता की पूजा करें

शक्ति शहर के श्री राम मंदिर के बगल में स्थित शीतला माता के मंदिर में विगत वर्षों से की जा रही ऐसी सुंदर व्यवस्था से मारवाड़ी समाज में भी हर्ष व्याप्त है तथा समाज बंधुओ ने भी इस व्यवस्था समिति के सभी सदस्यों का साधुवाद स्थापित किया है, तथा समिति द्वारा शीतला माता परिसर में पंखे की व्यवस्था, पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था एवं बैठने की भी व्यवस्था की गई है, तथा माता रानी की पूजा अर्चना के लिए सुबह 3:00 बजे से ही महिलाओं के लंबी कतारे लग जाती है, जो की सुबह11-12 बजे तक अनवरत ऐसी ही लाइन लगती है, एवं इस लाइन को देखते हुए समिति ने भी इस वर्ष व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार किया है

Back to top button