


नहीं रहे शक्ति के प्रतिष्ठित बोरिंग ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल, 23 फरवरी की सुबह 10:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित बोरिंग ठेकेदार वार्ड क्रमांक-06 गोपाल टॉकीज रोड निवासी श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल उम्र-75 वर्ष का आज 22 फरवरी 2025 दिन- शनिवार को दोपहर समय निधन हो गया, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, तथा वे गोविंद अग्रवाल एवं नटवर अग्रवाल के पूज्य पिताजी थे, जगदीश प्रसाद अग्रवाल का अंतिम संस्कार कल दिनांक- 23 फरवरी 2025 दिन- रविवार को सुबह 10:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके गृह निवास वार्ड क्रमांक- 06 गोपाल टॉकीज रोड शक्ति से निकलेगी श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल बोरिंग ठेकेदार के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए