छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

बड़ी खबर-17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय सक्ति में खुलेंगी पार्षदों की लॉटरी,आरक्षण की होंगी प्रक्रिया

बड़ी खबर-17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय सक्ति में खुलेंगी पार्षदों की लॉटरी,आरक्षण की होंगी प्रक्रिया kshititech

बड़ी खबर-17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय सक्ति में खुलेंगी पार्षदों की लॉटरी,आरक्षण की होंगी प्रक्रिया

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत नगरीय निकायों हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के आरक्षण नियम 1994 के अनुशांगिक प्रावधानों के तारतम्य में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि जिले से नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के पार्षद पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर जिला सक्ती सभाकक्ष में बैठक का आयोजन दिनांक 17.12.2024 को समय प्रातः 11ः00 बजे से नगर पालिका सक्ती, नगर पंचायत बाराद्वार, नगर पंचायत जैजैपुर, नगर पंचायत डभरा, नगर पंचायत चंद्रपुर, नगर पंचायत अड़भार हेतु किया गया है। उक्त आरक्षण संबंधी कार्यवाही विहित प्राधिकारी जिला कलेक्टर सक्ती की उपस्थिति में संपन्न होगा।

Back to top button