छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन kshititech
13 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का जन्मदिन कार्यक्रम
जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन kshititech
13 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का जन्मदिन कार्यक्रम
जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन kshititech
महंत जी के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती –छत्तीसयगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एव विधानसभा क्षेत्र सकती के विधायक डॉ चरण दास महन्त ने 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं एवँ विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर मनाया,डॉक्टर चरण दास महन्त 13 दिसम्बर को जन्मदिन के अवसर पर सुबह अपने गृह ग्राम सारागांव में सुबह अपने पिता स्व श्री बिसाहू दास महन्त माता स्व श्रीमती जानकी देवी महन्त को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारिक एवँ वरिष्ठ जनो के साथ मनाया, उसके पश्चात तुर्रीधाम पहुंच कर पूजा अर्चना किया वहाँ से 12बजे सकती पहुँचकर थाना के पास हनुमान मंदिर महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना की मुख्य कार्यक्रम स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान पहुँचकर स्व श्री बिसाहू दास महन्त के आदम कद मूर्ति में माल्यार्पण के पश्चात वैदिक ब्राह्मणो द्वारा प भोलाशंकर तिवारी के साथ मंत्रोपचार द्वारा स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात बिशल केक को परिवार जनों सांसद ज्योत्सना महन्त, सूरज महन्त, नरेश गेवाडीन, विधायक बालेश्वर साहू, पूर्व विधायक मंत्री नोवेल वर्मा पूर्व विधायक आशिष सिंह जिला कॉग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी महापौर कोरबा प्रसाद पुर्व विधायक मोहित केरकेट्टा जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल गुलज़ार सिंह जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि समर सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रशान्त मिश्रा श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल सभापति श्रीमती रिंकू अग्रवाल बन्टी धनजल धीरेंद्र बाजपेयी रघुराज पाण्डे डॉ परस शर्मा घनश्याम पाण्डे मनोज़ जायसवाल पीयूष राय विष्णु तिवारी अशोक यादव गुरुदेव चौधरी विशाल जांगड़े अमित राठौर राजीव जायसवाल रोहित यादव गीता देवांगन कौशिल्या कमलेश विजया जायसवाल मेनका जायसवाल साधेश्वर गवेल सरवन सिदार राइस किंग खूंटेउगेन्द्र अग्रवाल सुदेश शर्मा मयंक स्वर्णकार चान्दनी सहिस विभा यादव सम्मे लाल गवेल हीरा साय यादव महबूब खान दिग्म्बर चैबे विधानसभा क्षेत्र सकती के पोलिंग बूथ के कॉग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि विधायक गण पूर्व विधायक नगर एवँ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जन एवँ जिले के अलावा कोरबा रायगढ़ बिलासपुर जी पी एम से आये शुभचिंतको के साथ अपना जन्मदिन मनाया,इस अवसर पर डॉ चरण दास महन्त ने कहा कि वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद एवँ मेरे कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी हैं कलेक्टर कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भोग भंडारा की व्यवस्था रखी थी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं महिलाओं ने भोजन किया डॉ चरण दास महन्त ग्रामीण क्षेत्रों एवँ अन्य जिलों से आये कॉग्रेस नेताओं एवँ कार्यकर्ताओं की बधाई देने वालो को भीड़ कम होने का नाम ले रही थी उनके पुत्र सूरज महन्त आये अतिथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को भोजन कराने में लगे थे सकती जिला बनने के पास डॉ महन्त के जन्मदिन का पहली बार इतना जलसा रहा

डॉक्टर चरण दास महंत के जन्मदिन पर फल वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

सक्ति-13 दिसंबर दिन बुधवार को डॉक्टर चरण दास महंत विधायक शक्ति एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के जन्मदिन के अवसर पर सवेरे 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रतिवर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत एवं उनके साथियों द्वारा फल वितरण किया गया एवं कचहरी परिसर शक्ति में 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो अधिवक्ताओ, न्यायालयीन कर्मचारियो , जनपद पंचायत , राजस्व विभाग के कर्मचारियों ,पक्षकारो पत्रकारों ,ग्रामीणो एवं नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया तथा आवश्यकता अनुसार दवा प्राप्त किया । इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश महंत ने डॉ चरण दास महंत की उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना ईश्वर से करते हुए डॉक्टर चरण दास महंत को लोकप्रिय, जननायक गरीबों का मसीहा निरूपित किया । दोपहर 2:00 बजे महामाया मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात डॉक्टर चरण दास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सूरज चरणदास महंत ,सुप्रिया महंत एवं राकेश महंत ने मंदिर परिसर में जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया। उक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे नरेश सेवक अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शक्ति ठाकुर गुलजार सिंह सूरित राम चंद्रा संजय अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाड़ीन राहुल अग्रवाल सोनू कुरैशी सुभाष देवांगन राम सजीवन देवांगन गजाधर यादव संतोष सोनी लाला चंदन देवांगन रन साय बरेठ घसिया दास महंत दया दास महंत घनश्याम देवांगन राकेश राठौर धनेश्वर जायसवाल राजेश शर्मा गोविंद भार्गव साधेश्वर गबेल बंटी धांजल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर टीकाराम कुर्रे मेनका जायसवाल अनीता महंत, जय महंत, कलावती सांडे अलका जायसवाल, केवरा साहू, रथ राम पटेल, दिनेश बरेठ, केवरा कुर्रे, संजय कोसले, दीप्ति टंडन, महादेव निराला, कलेश्वर कुर्रे, क्लेश पटेल, निर्मल दास महंत, संत राम उरांव, अधिवक्तागण लीलाधर चंद्रा, संदीप बनाफर, संतोष जायसवाल, शकील मोहम्मद, ऋषिकेश चौबे ,पवन शर्मा, पीयूष राय, अरविंद भारद्वाज, मनोज जायसवाल, महेश अग्रवाल ,ईश्वर देवांगन, सुभाष शर्मा, देवेंद्र निर्मलकर, गजाधर साहू ,सुरित राम चंद्रा, उदय वर्मा, दादू चंद्रा ,प्रमोद पांडे , रऊफ खान, मनोज अग्रवाल, दुर्गा साहू, मुन्ना पटेल, सुरेंद्र शर्मा, भीम देवांगन, संतोष साहू ,अश्वनी राठौर, अजीत सिंह क्षत्रिय, चंद्र कुमार भारद्वाज, कमल साहू ,हुलास राम चौहान, कृष्ण कुमार साहू ,कृष्ण कुमार देवांगन, छवि पटेल, प्यारे पटेल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतिक शेख फार्मासिस्ट रामगोपाल थवाईत विवेक थवाईत श्रीमती प्रतिभा साहू एएनएम श्रीमती प्रतिमा साहू एम एलटी स्टाफ नर्स श्रीमती कमलेश चंद्रा श्रीमती नीलिमा चंद्रा गुंजा सिदार श्रीमती गीतांजलि यादव एएनएम श्रीमती अंजू रत्नाकर सुमन टोप्पो लक्ष्मी यादव वैभव बरेठ झंडा राम विष्णु दास महंत धनंजय पटेल सहित अन्य उपस्थित थे ।

जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन kshititech
13 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का जन्मदिन कार्यक्रम
जन्मदिन पर भोले के दरबार में पहुंचे महंत- मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत जी, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन,जन्मदिन पर हुआ निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, शक्ति के बिसाहू दास महंत उद्यान में हुआ दोपहर भंडारे का आयोजन, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन kshititech
13 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का जन्मदिन कार्यक्रम
Back to top button