छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

संस्था गठन के उद्देश्यों से रूबरू हुए सदस्य- बिलासपुर में हुआ दो दिवसीय आर एल आई रोटरी नेतृत्व संस्थान कार्यक्रम का आयोजन, रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन ने होटल टोपाज में किया था कार्यक्रम, रोटरी पदाधिकारीयो ने कहा- समय-समय पर ऐसे आयोजनों से सदस्यों को मिलती है विस्तृत जानकारी

संस्था गठन के उद्देश्यों से रूबरू हुए सदस्य- बिलासपुर में हुआ दो दिवसीय आर एल आई रोटरी नेतृत्व संस्थान कार्यक्रम का आयोजन, रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन ने होटल टोपाज में किया था कार्यक्रम, रोटरी पदाधिकारीयो ने कहा- समय-समय पर ऐसे आयोजनों से सदस्यों को मिलती है विस्तृत जानकारी kshititech
बिलासपुर में संपन्न दो दिवसीय कार्यशाला

बिलासपुर में हुआ दो दिवसीय आर एल आई रोटरी नेतृत्व संस्थान कार्यक्रम का आयोजन, रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन ने होटल टोपाज में किया था कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने रोटरी नेतृत्व संस्थान (RLI) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन होटल टोपाज़ में किया किया गया, यह कार्यक्रम 23-24 नवम्बर को बिलासपुर के होटल टोपाज़ में आयोजित हुआ, जिसमें रोटरी के सदस्यों ने नेतृत्व कौशल और संगठन के उद्देश्यों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की,कार्यक्रम में पीडीजी सुनील फाटक, पीडीजी एफ सी मोहंती , शंभु जगत रमका, अर्चना मोहंती , जतिंदर शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए,RLI कार्यक्रम रोटरी के सदस्यों को नेतृत्व विकास, समुदाय सेवा और वैश्विक शांति निर्माण के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में रोटरी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा विभिन्न इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए,जिनमें रोटरी के मिशन, क्लब संचालन और समाज में इसके प्रभावी योगदान के बारे में चर्चा की गई

रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन के अध्यक्ष आभास अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “हमें बिलासपुर में रोटरी नेतृत्व संस्थान का आयोजन करके गर्व महसूस हो रहा है। यह कार्यक्रम रोटेरियनों को अपने नेतृत्व कौशल को और बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करता है और समाज में अधिक प्रभावीयोगदान देने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम की सफलता हमारे क्लब के सदस्यों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों ने इस प्रशिक्षण के लिए अपनी सराहना व्यक्त की और कहा कि इससे उन्हें रोटरी के उद्देश्यों को समझने और नेतृत्व में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान प्राप्त हुआ,इस तरह के कार्यक्रमों से रोटरी के सदस्यों के बीच सहयोग और सामूहिक भावना भी मजबूत होती है।रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, रोटरी के मूल्यों को बढ़ावा देने और समुदाय की सेवा के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।कार्यक्रम में रूपेश श्रीवास्तव , ललित अग्रवाल ,सचिव उदित सोनी , कोषाध्यक्ष राशिक अग्रवाल , मनीष आनंद अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा

Back to top button