छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने दी स्व.नरेंद्र ठाकुर एडी को श्रद्धांजलि, अंचल के गौ सेवा समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पूज्य पिता थे नरेंद्र सिंह ठाकुर, 16 नवंबर को शक्ति में था शोक सभा का आयोजन

शक्ति क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने दी स्व.नरेंद्र ठाकुर एडी को श्रद्धांजलि, अंचल के गौ सेवा समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पूज्य पिता थे नरेंद्र सिंह ठाकुर, 16 नवंबर को शक्ति में था शोक सभा का आयोजन kshititech
स्वर्गीय नरेंद्र सिंह ठाकुर को श्रद्धांजलि देते गणमान्य नागरिक

शक्ति क्षेत्र की दिग्गज राजनैतिक हस्तियों ने दी नरेंद्र ठाकुर एडी को श्रद्धांजलि, अंचल के गौ सेवा समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पूज्य पिता थे नरेंद्र सिंह ठाकुर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- 16 नवंबर को शक्ति आंचल की गौ सेवा समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पूज्य पिता एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व.नरेंद्र सिंह ठाकुर एडी की आयोजित शोकसभा कार्यक्रम में क्षेत्र की दिग्गज राजनैतिक हस्तियो ने पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा इस दौरान लोगों ने मयंक सिंह ठाकुर को ढांढस बंधाते हुए उनके पूज्य पिता के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया

गौ सेवक समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के पिताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि देने वालों में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मेधाराम साहू,नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,पूर्व पार्षद सम्मेलाल गबेल,पार्षद गजेंद्र पिंटू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप, कपुरचंद अग्रवाल, अमर अग्रवाल, भाजपा नगर मंडल शक्ति के महामंत्री गोविंद देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता पियूष ग्राम पंचायत पासीद के सरपंच जिवेन्द्र पिंटू राठौर, श्याम सोनी, रामेश्वर सोनी, भाजपा नेता राजा सोनी,पार्षद पति गोविंदा निराला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं इस अवसर पर क्षेत्र के गौ सेवकों सहित गणमान्य नागरिकों एवं शहर वासियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

Back to top button