ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी- शक्ति शहर में गबेल परिवार के नए प्रतिष्ठित राम ट्रेडर्स का 13 नवंबर को हुआ भव्य शुभारंभ, भवन निर्माण की संपूर्ण सामग्री होगी उपलब्ध, रामकुमार गबेल एवं गीता गबेल ने किया आगंतुकों का वेलकम, राघवेंद्र कुमार गबेल ने किया है नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ
शक्ति शहर में गबेल परिवार के नए प्रतिष्ठित राम ट्रेडर्स का 13 नवंबर को हुआ भव्य शुभारंभ, भवन निर्माण की संपूर्ण सामग्री होगी उपलब्ध
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के नेशनल हाईवे रोड में जाजंग जगदल्ली वाले गबेल परिवार के द्वारा 13 नवंबर 2024 को राम ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ ही गबेल परिवार जाजंग जगदल्ली एवं डोंगिया सुलोनी वाले गबेल परिवार के सदस्य मौजूद रहे, तो वहीं इस शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भी पहुंच कर गबेल परिवार को नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ की बधाई दी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता देवी गबेल सहित उनके पूरे परिवार जन मौजूद रहे तो वहीं रामकुमार गबेल एवं गीता देवी गबेल के दामाद जी राघवेन्द्र कुमार गबेल द्वारा इस नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया है,इस राम ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में जहां भवन निर्माण से संबंधित संपूर्ण सामग्री एक ही छत के नीचे सभी कंपनियों की उपलब्ध रहेगी तो वही शक्ति आंचल का यह सबसे बड़ा शोरूम है, जहां आने वाले ग्राहकों को उचित दरों पर सामग्रिया उपलब्ध होगी, नेशनल हाईवे में अतिथि ढाबा के सामने हुए इस नए प्रतिष्ठान राम ट्रेडर्स के शुभारंभ अवसर पर जहां प्रीति भोज का आयोजन किया गया तो वहीं इस शुभारंभ अवसर पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर गबेल परिवार को बधाई दी
13 नवंबर को सुबह से ही इस नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से लोग शामिल होने पहुंचे एवं इस दौरान राम ट्रेडर्स के संचालक राघवेंद्र कुमार गबेल ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में बड़े शहरों की तर्ज पर उचित मूल्य पर सारे सामान उपलब्ध होंगे तो वहीं ब्रांडेड कंपनियों की संपूर्ण भवन सामग्री एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगी, वहीं इस दौरान रामकुमार गबेल एवं गीता गबेल ने भी सभी आगंतुक जनों का एवं गणमान्य नागरिकों का इस नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर वेलकम भी किया तथा सभी का आत्मीय अभिनंदन भी किया