छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति की शराब दुकान को शहर से बाहर करने उठने लगी आवाज- BJYM जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने करी बुधवारी बाजार में स्थित देशी- अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग, कलेक्टर- एसपी को लिखा पत्र, शराब दुकान के कारण मोहल्ले वासी भी है परेशान

शक्ति की शराब दुकान को शहर से बाहर करने उठने लगी आवाज- BJYM जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने करी बुधवारी बाजार में स्थित देशी- अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग, कलेक्टर- एसपी को लिखा पत्र, शराब दुकान के कारण मोहल्ले वासी भी है परेशान Console Corptech
भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल

BJYM जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने करी बुधवारी बाजार में स्थित देशी- अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग, कलेक्टर- एसपी को लिखा पत्र

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर अंग्रेजी शराब दुकान एवं देशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है,तथा इस शराब दुकान से लगकर प्रतिदिन शाम के समय जहां दैनिक सब्जी बाजार लगता है, तो वहीं यह शराब दुकान जिस इलाके में है, वह पूरा रिहायशी इलाका है, तथा इस इलाके से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पैदल एवं महिलाएं बच्चे भी निकालते हैं

भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने 8 नवंबर 2024 को शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो को एक पत्र लिखा है, पत्र में चिराग अग्रवाल ने बताया है कि उपरोक्त अंग्रेजी शराब दुकान एवं देसी शराब दुकान के कारण वहां का पूरा वातावरण खराब हो रहा है, एवं आए दिन जहां वहां घटनाएं होती हैं, तो वहीं अनेकों बार चाकू बाजी की भी घटनाएं हो चुकी है, एवं इस स्थान पर निरंतर असामाजिक तत्व हावी रहते हैं, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, एवं इस इलाके के लोग भी शराब दुकान के चक्कर में अनेकों बार प्रशासन से इसे स्थानांतरित करने की मांग कर चुके हैं,किंतु प्रशासन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने अपने पत्र में अविलंब आने वाले नए सत्र में इस शराब दुकान को शक्ति शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है

उल्लेखित हो की पूर्व में यह शराब की दुकान वार्ड क्रमांक- 17 में सोंठी रेलवे फाटक के पास स्थित थी, जहां नागरिकों के विरोध के बाद इसे बाजार में स्थानांतरित किया गया, बाजार में स्थानांतरित होते ही यहां के नागरिकों ने भी इसका विरोध किया था, किंतु प्रशासन ने बिना नागरिकों की भावनाओं को समझे ही इस दुकान को यथावत संचालित करें रखा, जिसके चलते वहां का वातावरण दूषित हो रहा है,तो वहीं शराब दुकान के कारण सड़कों पर प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा भी एकत्रित होता है, एवं विगत वर्ष जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने उपरोक्त शराब दुकान के सामने नई सड़क का निर्माण प्रारंभ करवाया था, जो कि आज यह सड़क बनाकर तैयार हो चुकी है, एवं सड़क पर ही लोग शराब पीते नजर आते हैं, तथा अगर यह दुकान स्थानांतरित नहीं हुई तो आने वाले दिनों में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई करोड़ों रुपए की यह सड़क भी सिर्फ शराब पीने वाले लोगों के ही उपयोग में आएगी तथा लोग इस मार्ग से गुजरना ही पसंद नहीं करेंगे

Back to top button