समाजसेवी पवन अग्रवाल का किया सम्मान- अग्रवाल सभा एवं अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति ने विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल का बिलासपुर पहुंचकर किया सम्मान, पवन अग्रवाल के सहयोग के लिए भी अग्रवाल समाज ने किया आभार व्यक्त, शक्ति में अग्रवाल समाज के प्रस्तावित कन्या भवन को लेकर भी हुई पवन जी से चर्चा



अग्रवाल सभा एवं अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति ने विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल को बिलासपुर पहुंचकर किया सम्मान, पवन अग्रवाल के सहयोग के लिए भी अग्रवाल समाज ने किया आभार व्यक्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- अग्रवाल सभा शक्ति के मार्गदर्शन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति 2024 के द्वारा जयंती के मुख्य समारोह के विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल बिलासपुर के कार्यक्रम में ना पहुंच पाने के कारण 6 अक्टूबर को उनके निवास बिलासपुर पहुंचकर उन्हें विशिष्ट अतिथि का सम्मान प्रेषित किया, साथ ही उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया, इस दौरान अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सचिव कन्हैया गोयल, श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू,सचिव मनीष कथुरिया एवं राहुल अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे, इस दौरान अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने शक्ति के अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह एवं शोभा यात्रा के संबंध में भी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल को अवगत कराया, साथ ही उनसे शक्ति में प्रस्तावित अग्रवाल समाज के कन्या भवन को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा की, जिस पर पवन अग्रवाल ने भी कहा की शक्ति में अग्रवाल समाज का कन्या भवन बनना चाहिए तथा इसके लिए सभी संयुक्त रूप से प्रयास करें,वही अग्रवाल सभा शक्ति ने बिलासपुर शहर में पवन अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय श्री सेदुराम अग्रवाल जी की स्मृति में अग्रवाल समाज बिलासपुर को दी गई अग्रसेन भवन निर्माण हेतु 5 एकड़ भूमि के लिए भी उनका साधुवाद ज्ञापित किया, तथा कहा कि आज महाराजा अग्रसेन जी ने जो दानवीरता, सेवा एवं धर्मशालाओं के निर्माण का जो कार्य किया, उसे निश्चित रूप से आप भी उन आदर्शों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहे हैं,तथा हम सभी भगवान अग्रसेन जी से कामना करते हैं कि आपको ऐसे दान,धर्म के काम करने की और अधिक शक्ति प्रदान करें,ज्ञात हो की पवन अग्रवाल द्वारा राजस्थान के खाटू धाम में भी छत्तीसगढ़ भवन का निर्माण सर्व सहयोग से किया है, तथा यह छत्तीसगढ़ भवन अपने आप में सुविधाओं के मामले में काफी भव्य है