छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने करी शक्ति कलेक्टर से मुलाकात- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में नालियों पर अवैध अतिक्रमण एवं पानी निकास की समस्या पर करी चिंता व्यक्त, पूर्व मंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री को भी लिखा है पत्र, कचहरी चौक से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़कों पर पानी भरने से परेशान है शहर वासी

पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने करी शक्ति कलेक्टर से मुलाकात- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में नालियों पर अवैध अतिक्रमण एवं पानी निकास की समस्या पर करी चिंता व्यक्त, पूर्व मंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री को भी लिखा है पत्र, कचहरी चौक से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़कों पर पानी भरने से परेशान है शहर वासी Console Corptech
पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा की शक्ति कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात

पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने करी शक्ति कलेक्टर से मुलाकात- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में नालियों पर अवैध अतिक्रमण एवं पानी निकास की समस्या पर करी चिंता व्यक्त, पूर्व मंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री को भी लिखा है पत्र

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री, एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट नोबेल कुमार वर्मा ने शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो से उनके कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर सौजन्य मुलाकात की, इस दौरान पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने जहां शक्ति शहर के कचहरी चौक से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज हरेठी नाला तक बारिश के समय में पानी निकास की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नालियों पर हुए अवैध अतिक्रमण पर भी कलेक्टर साहब का ध्यान आकृष्ट कराया तथा इस दौरान पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने बताया कि कचहरी चौक सक्ती से लेकर हरेठी नाला तक अनुविभागीय अधिकारी (रा) बंगला की ओर नालीयो पर अवैध निर्माण होने से आए दिन परेशानियां हो रही है

पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि जिला मुख्यालय सक्ती के कचहरी चौक थाना के पास से हरेती नाला तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बंगला की ओर नाली पर स्थानिय दुकानदारों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा अवैध निर्माण किये जाने के कारण आम जनता सहित यहां रहने वाले स्थायी निवासियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है,तथा कुछ व्यक्तियों द्वारा नाली पर अवैध रूप से शौचालय निर्माण कर सैफ्टीक टैंक के रूप में उपयोग कर रहे हैं, जिससे नाली जाम होने पर पानी के साथ-साथ मल “भी सड़क में बहकर आ जाता है, जिससे भारी बदबू शहर में फैलती रहती है,एवम वहां से आने-जाने में गंदगी के कारण बहुत परेशानी होती है,कुछ ब्यक्त्तियों के द्वारा नाली पर दुकान लगाकर अनुपयोगी सामानों को नाली पर ही डाल देने के कारण नाली हर समय पूर्णतः जाम की स्थिति रहती है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बहते रहता है,राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क निर्माण पश्चात लोक निर्माण विभाग के अप्रोच सड़क में नाली का निर्माण किया गया है, जिसमें दुकानदारों एवं अन्य ब्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण कर मकान / दुकान अथवा शौचालय बनाया गया है, तथा साथ-साथ सैफ्टीटैक का उपयोग किया जा रहा है,सड़कों में गंदगी पसरने से जिला मुख्यालय सक्ती की छवि धूमिल हो रही है।अतः आपसे अपेक्षा है, कि जिला मुख्यालय सक्ती के कचहरी चौक थाना के पास से हरेठी नाला तक अवैध रूप से नाली में किये गये निर्माण कार्य को हटाते हुये हुये नाली की साफ-सफाई की उचित प्रबंध करने का कष्ट करें, ताकि आम जनताओं को गंदगी से निजात मिल सके

उल्लेखित हो कि शक्ति शहर के कचहरी चौक से लेकर बाराद्वार रोड तक भारी बारिश के समय सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है,तथा जब तक पानी न थम जाए तब तक सड़कों पर तालाब की स्थिति बनी रहती है,जिसके चलते नागरिक बेहद परेशान है, एवं इस परेशानी से त्रस्त होकर पूर्व मंत्री जी ने कलेक्टर से मिलकर इस समस्या के निराकरण की पहल की है, तथा यह समस्या आज की कोई नई समस्या नहीं है,विगत कई दशकों से निरंतर इस प्रमुख मार्ग पर यही स्थिति बनी हुई है, किंतु यह विडंबना है कि आज तक स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला

Back to top button