छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

SP अंकिता शर्मा की अहम बैठक-HM साहब के निर्देशों का पालन करने अपने महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश,SP मैडम ने कहा-अपराधियो पर कार्यवाही में दिखाए सजगता

SP अंकिता शर्मा की अहम बैठक-HM साहब के निर्देशों का पालन करने अपने महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश,SP मैडम ने कहा-अपराधियो पर कार्यवाही में दिखाए सजगता Console Corptech
शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा
SP अंकिता शर्मा की अहम बैठक-HM साहब के निर्देशों का पालन करने अपने महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश,SP मैडम ने कहा-अपराधियो पर कार्यवाही में दिखाए सजगता Console Corptech
10 सितंबर को जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेती एसपी मैडम
SP अंकिता शर्मा की अहम बैठक-HM साहब के निर्देशों का पालन करने अपने महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश,SP मैडम ने कहा-अपराधियो पर कार्यवाही में दिखाए सजगता Console Corptech
शक्ति जिले के पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया अंकिता शर्मा ने

SP अंकिता शर्मा की अहम बैठक-HM साहब के निर्देशों का पालन करने अपने महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश,SP मैडम ने कहा-अपराधियो पर कार्यवाही में दिखाए सजगता

सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-10 सितंबर को गृह मंत्री छ0ग0 शासन के निदेशों के संबंध में सर्व राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बैठक ली है,ज्ञात हो कि दिनांक 05.09.2024 को बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियोे के साथ छ0ग0 शासन के गृह मंत्री माननीय विजय शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई थी, जिसमे बिलासपुर रेंज के सभी जिलों की पुलिस कार्यवाही एवं अपराध नियत्रंण की समीक्षा की गई थी शासन के निर्देशों के संबंध में अवगत कराने हेतु आज सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी

जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे। मादक पदार्थो के विक्रय/परिवहन तथा संग्रहण में शामिल असामाजिक तत्वों के विरूध कठोरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये इस संबंध मे सूचना संकलन को और मजबूत करने पर बल दिया गया तथा मादक पदार्थो कि बिक्री में सलग्न पूरी चैन को टारगेट कर सबके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें एवं आरोपियों को हर हालत में न्यायालय से सजा दिलायी जा सके इस उद्देश्य से विवेचना करे,एनडीपीएस के एैसे आरोपी जिनके विरुद्ध 01 से अधिक प्रकरण है, उनको भी चिन्हाकित करके एनडीपीएस के प्रावधानों के अतंर्गत पृथक से प्रतिबंधत्मक कार्यवाही करने के निदेश दिये गये ताकि छ0ग0 की भोलि भाली जनता एवं युवा वर्ग को नशे की लत से बचाया जा सके इसी प्रकार अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर नियत्रंण किया जा सके सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एैसे लोगों को चिन्हाकित कर उनका अपराधिक अभिलेख भी तैयार करने की निर्देश दिये गये है

सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग/कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम में चलित थाना लगाकर ऑनलाइन ठगी/सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी दी जाये तथा यातायात के नियमो के पालन के प्रति भी जागरूक किया जाये अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलो में जाकर बच्चों को भी इस संबंध में जानकारी दी जाये ताकि वे अपने परिवार के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक कर सके क्योकि आज के बच्चे कल का भविष्य है। अच्छे काम करने वाले थाना प्रभारियों एवं स्टाफ को पुरुस्कृत किया गया है।

Back to top button