छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की लगातार शिकायतो पर सरकारी स्कूल के प्राचार्य को किया गया अन्यत्र पदस्थ, शासकीय हाई स्कूल खरी में किया गया पदस्थ, शिकायतों पर जिले के कलेक्टर ने भी लिया था संज्ञान, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की लगातार शिकायतो पर सरकारी स्कूल के प्राचार्य को किया गया अन्यत्र पदस्थ, शासकीय हाई स्कूल खरी में किया गया पदस्थ, शिकायतों पर जिले के कलेक्टर ने भी लिया था संज्ञान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्राचार्य को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों से निरंतर आ रही शिकायतों को देखते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्य मुक्त किया है, साथ ही उन्हें आगामी व्यवस्था के तहत शासकीय हाईस्कूल खरी विकासखंड- मालखरौदा में पदस्थ किया गया है, उल्लेखित हो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला शक्ति के पत्र क्रमांक कार्यालयीन आदेश क्र./855/स्था.-01/2024-25 सक्ती दिनांक 18.06.2024 में बी. के. सिदार, प्राचार्य, शास. उच्च. माध्य. शाला मोहन्दीकला जिला सक्ती (छ.ग.) को छात्रहित में ध्यान में रखते हुये मूल संस्था शास. उच्च. माध्य. शाला मोहन्दीकला जिला सक्त्ती (छ.ग.) को कार्यमुक्त किया गया था। तथा उपरोक्त आदेश में बताया गया था कि बी. के. सिदार प्राचार्य, द्वारा शास. उच्च. माध्य. शाला मोहन्दीकला में कार्यभार ग्रहण करने के समय से ही प्रभार के संबंध में शाला स्टाफ से, छात्र-छात्राओं से पालको से, ग्राम / स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। पूर्व में भी श्री सिदार के कार्यप्रणाली विवादास्पद होने के कारण तत्कालीन कलेक्टर, महोदय सक्ती द्वारा इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसे आचार संहिता समाप्ति उपरान्त दिनांक 18.06.2024 को मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया गया, किन्तु श्री सिदार के व्यवहार में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ, तथा श्री सिदार की कार्यप्रणाली से विभाग की छवि धुमिल हो रही है,अतएव बी.के.सिदार, प्राचार्य, शास. उच्च. माध्य. शाला मोहन्दीकला जिला सक्ती (छ.ग.) को तत्काल प्रभाव से शाला हित को ध्यान में रखते हुये शास. हाईस्कूल खरी, विकास खण्ड मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.) में कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। वेतन एवं भत्ते पूर्ववत मूल संस्था से प्राप्त होंगें

तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला शक्ति से जारी उक्त आदेश को तत्काल प्रभावशील होने की बात कही गई,एवम कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित करवा इसकी प्रतिलिपि 01. संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.), 02. संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग-बिलासपुर (छ.ग),03 . कलेक्टर, जिला सक्ती (छ.ग.),04.अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मालखरौदा जिला सक्ती, (छ.ग.) एवम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.),05. प्राचार्य, शा.उ.मा.शाला, मोहन्दीकला / हाईस्कूल खरी, जिला सक्ती (छ.ग.),07. बी. के. सिदार, प्राचार्य, शास. उच्च माध्य. शाला मोहन्दीकला जिला सक्ती (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं पालनार्थ भेजी गई है

Back to top button