छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत,ज्योत्सना ने कहा-संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव रहूंगी तत्पर

<em>कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत</em>,ज्योत्सना ने कहा-संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव रहूंगी तत्पर Console Corptech
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना डॉ चरणदास महंत
<em>कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत</em>,ज्योत्सना ने कहा-संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव रहूंगी तत्पर Console Corptech
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक का समन्वय करती कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
<em>कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत</em>,ज्योत्सना ने कहा-संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव रहूंगी तत्पर Console Corptech
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक का समन्वय करती कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- गेवरा- रोड -स्टेशन में विगत 14 माह से यात्री ट्रेने बंद कर 1963 से स्थापित गेवरा रोड स्टेशन के अस्तित्व को बंद करने का निरंतर विरोध करते आ रही श्रीमती ज्योत्सना महंत साँसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र ने कोरबा से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का पुनः परिचालन का मुद्दा रेल मंत्री तंक भी पहुचाया था,सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा और गेवरा रोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था, कोरबा साँसद के पत्र पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 17 फरवरी को अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक827487/18/2/के माध्यम से जानकारी देते हुए सांसद को अवगत कराया है कि रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर जल्द कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में 24 जून से गेवरा रोड़ स्टेशन से बिलासपुर व रायपुर के लिए यात्री गाड़ी को प्रारम्भ करने पर रेल मंडल का आभार जताया है साथ ही साँसद ने कहा कि यात्री रेल सुविधाओ के लिये आंदोलन कर रहे सभी लोगो के सहयोग के बल पर यह निर्णय संभव हो सका है

,बिजली की समस्या सुन सांसद ने तुरंत कराई,बिजली विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक

सकती-कोरबा दौरे पर पहुंंचीं सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से चेम्बर ऑफ कामर्स सहित इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स के व्यापारियों ने बिजली विभाग से संबंधित अनेक समस्याओं से अवगत कराया जिस पर सांसद ने तत्काल सांसद निवास में विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री सिदार, कार्यपालन यंत्री अनुपम सरकार, सब इंजीनियर श्री सिन्हा के साथ व्यापारियों की बैठक आहूत कर बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की।बैठक में उपस्थित महापौर राजकिशोर प्रसाद, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान, एल्डरमैन आरिफ खान, किरण चौरसिया सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निगम क्षेत्र के विभिन्न जोन में बिजली विभाग के खुले तारों सहित लोड सेडिंग की समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा इंदिरा कमर्शियल काम्पलेक्स के व्यवसायियों ने सोमवार को शार्ट-सर्किट से हुए आगजनी के बाद दर्जन भर दुकानों के जल कर खाक होने का मुद्दा उठाया और घटना के कारण और पुनरावृत्ति न हो इस पर बिन्दूवार चर्चा की। व्यापारियों ने शहर सहित झुग्गी-झोपड़ी में अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित करने की मांग दोहराई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक केन्द्रों में ओपन ट्रांसफार्मर बैठाने के लिए कोई भी दुकानदार तैयार नहीं होते हैं जबकि अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रीफिकेशन लोड ले पाने में सक्षम नहीं होता है और भी अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि वे व्यवसायियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों खासकर पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी और समस्या को दूर करने का प्रयास करें साथ ही बिजली गुल और लोड सेडिंग की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर पर किए जा रहे कॉल को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की शिकायत को दूर करने की दिशा में विद्युत विभाग में एक और अतिरिक्त टोल फ्री नंबर जारी करने की जानकारी दी। सांसद के साथ हुए बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों के अलाव स्थानीयजन उपस्थित थे

<em>कोरबा सांसद ज्योत्सना के प्रयासों से गेवरा रोड से 24 को शुरू होगा यात्री गाड़ियों का परिचालन, विद्युत विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक करवाई सांसद ज्योत्सना महंत ने, सर्व वर्ग की हितैषी है कोरबा सांसद महंत</em>,ज्योत्सना ने कहा-संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव रहूंगी तत्पर Console Corptech
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत

प्रातिक्रिया दे

Back to top button