



शक्ति के विकास ट्रेडर्स में 16 मई को होगी CRI पम्पस एंड मोटर की मैकेनिक मीट,अंचल का प्रतिष्ठित संस्थान है विकास ट्रेडर्स
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति अंचल में दशकों से सेनेटरी एवं पाइप फिटिंग तथा समर्सिबल पंप के क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले विकास ट्रेडर्स द्वारा आज दिनांक- 16 मई 2024 दिन -गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से झंकार भवन झुलकदम रोड शक्ति में सीआईआई पम्पस एंड मोटर की मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें उपरोक्त कंपनी के अधिकारियों द्वारा कंपनी के सभी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी
उपरोक्त जानकारी देते हुए विकास ट्रेडर्स शक्ति के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि CRI पंप्स एंड मोटर्स आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनी है,तथा इस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की सोच से नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाते हैं, तथा नए प्रोडक्ट की लंबे समय तक उपयोगिता कैसे बनी रहे इसके संबंध में समय-समय पर ऐसे सेमिनारों के माध्यम से जानकारी दी जाती है, विकास अग्रवाल ने बताया कि आज सी आर आई पम्पस एंड मोटर से संबंधित मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें मैकेनिक भाइयों को इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी, विकास ट्रेडर्स शक्ति के संचालक विकास अग्रवाल ने सभी मैकेनिक भाइयों को भी इस सेमिनार में उपस्थित होने का आग्रह किया है, वही सी आर आई पंप्स एंड मोटर सहित अन्य किसी भी प्रकार के सेनेटरी सामग्री एवं समर्सिबल पंप की अधिक जानकारी के लिए विकास ट्रेडर्स झूलकदम रोड शक्ति के मोबाइल नंबर- 9300618695 एवं 9893328405 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
