छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

कांग्रेस की एकजुटता-कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया की जीत सुनिश्चित,सक्ति विधानसभा के कॉग्रेस जनो ने दी बधाई,सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर करेंगे काम,कांग्रेसियों ने कहा-जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के रुके विकास को चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस करेंगी तेजी से

कांग्रेस की एकजुटता-कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया की जीत सुनिश्चित,सक्ति विधानसभा के कॉग्रेस जनो ने दी बधाई,सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर करेंगे काम,कांग्रेसियों ने कहा-जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के रुके विकास को चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस करेंगी तेजी से kshititech
कांग्रेस प्रत्याशी डहरिया को बधाई देते क्षेत्र के कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया की जीत सुनिश्चित,सक्ति विधानसभा के कॉग्रेस जनो ने दी बधाई,सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर करेंगे काम

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती -अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी ने आने वाले लोकसभा चुनावों हेतु 39 प्रत्याशियों की घोषणा की हैं जिसमे अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित एक मात्र सीट जांजगीर चाम्पा लोकसभा से छत्तीसगढ़ सरकार में नगरीय निकाय के पूर्व ।मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को उम्मीदवार बनाया है डॉ शिव डहरिया को प्रत्याशी बनाये जाने पर जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा हाई कमान के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जांजगीर लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्र हैं पहली बार कॉग्रेस ने पूरा विधानसभा जीता हैं इसका लाभ मिलेगा डॉ शिव डहरिया को प्रत्याशी बनाये जाने परअल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महबूब जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल महिला जिला अध्यक्ष गीता देवांगन जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, ब्लाक कॉग्रेस अध्यक्ष कन्हैया कवर,शहर अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, प्रवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला महामंत्री अमित राठौर, गुरुदेव चौधरी, विजय सूर्यवंशी, जागेश्वर सिंह राज, सरवन सिदार,जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, रूप नारायण साहू उगेंद्र अग्रवाल राजीव जायसवाल प्यारे लाल पटेल अमीर अग्रवाल तनवीर कुरैशी उत्तम लहरे रथ पटेल राकेश महन्त संतोष सोनी सुरेश देवांगन अशोक यादव सहित कॉग्रेस जनो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button