GRAIND OPENING-शक्ति शहर में 8 मार्च को होगी श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर्स की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी, ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं फर्नीचर उपलब्ध रहेंगे इस एक्सक्लूसिव शोरूम में, शक्ति जिले का सबसे बड़ा होगा शोरूम, दशको पूर्व से इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में श्रद्धा सेल्स ने बनाई है अपनी एक अलग पहचान
शक्ति शहर में 8 मार्च को होगी श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर्स की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी, ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं फर्नीचर उपलब्ध रहेंगे इस एक्सक्लूसिव शोरूम में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के बंधवा तालाब के पास कोरबा रोड में आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, सुबह 11:00 से आयोजित इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में जहां आगंतुकों के सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया है, तो वही शक्ति शहर की प्रतिष्ठित दशकों पुरानी फर्म महानंद गणपत लाल, मित्तल ट्रेडर्स, सूरज एजेंसी एवं श्रद्धा सेल्स की यह नवीन प्रतिष्ठान है, तथा इस प्रतिष्ठान के रमेश कुमार अग्रवाल ने समस्त क्षेत्र वासियों को इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने की अपील की है
ज्ञात हो की शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में स्थित श्रद्धा सेल्स इलेक्ट्रॉनिक सामानों के क्षेत्र में दशको पुरानी प्रतिष्ठित दुकान है, तथा यहां सभी ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं फर्नीचर जहां वाजिब दाम पर मिलते हैं, तो वहीं इस फर्म ने अपना विस्तार करते हुए नवीन प्रतिष्ठान के रूप में श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर का शुभारंभ किया है, एवं शक्ति शहर में जिला गठन के पश्चात जहां विभिन्न सामानों के बड़े शोरूम खुल रहे हैं, इसी श्रृंखला में श्रद्धा सेल्स ने भी अपने इस नवीनतम शोरूम का शुभारंभ किया है, जो की शक्ति अंचल का सबसे बड़ा शोरूम होगा