छत्तीसगढ़व्यापारसक्ती

शक्ति के गोमती हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माता के 12 सालो के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के चिकित्सा उपचार से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी, तुमीडीह निवासी महिला ने किया हॉस्पिटल का शुक्रिया,जिले का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान है गोमती हॉस्पिटल

<em>शक्ति के गोमती हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माता के</em> <em>12 सालो के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के </em>चिकित्सा उपचार<em> से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी</em>, तुमीडीह निवासी महिला ने किया हॉस्पिटल का शुक्रिया,जिले का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान है गोमती हॉस्पिटल Console Corptech
<em>शक्ति के गोमती हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माता के</em> <em>12 सालो के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के </em>चिकित्सा उपचार<em> से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी</em>, तुमीडीह निवासी महिला ने किया हॉस्पिटल का शुक्रिया,जिले का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान है गोमती हॉस्पिटल Console Corptech
गोमती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय अग्रवाल
<em>शक्ति के गोमती हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माता के</em> <em>12 सालो के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के </em>चिकित्सा उपचार<em> से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी</em>, तुमीडीह निवासी महिला ने किया हॉस्पिटल का शुक्रिया,जिले का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान है गोमती हॉस्पिटल Console Corptech
शक्ति का प्रतिष्ठित गोमती हॉस्पिटल

शक्ति के गोमती हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माता के 12 सालो के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के चिकित्सा उपचार से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति_शक्ति क्षेत्र में जहां निजी सेक्टर में डिलीवरी इत्यादि की सुविधाओं के लिए लोगों को अन्यत्र शहरों की ओर जाना पड़ता था,तथा बड़े शहरों में भी उचित चिकित्सा लाभ नहीं मिल पाने के कारण लोग परेशान होते थे, किंतु शक्ति शहर में एक वर्ष पूर्व जब गोमती हॉस्पिटल की स्थापना हुई तब लोगों को यह उम्मीद जगी कि अब कहीं ना कहीं उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतर सुविधाएं मिलेगी तथा ईस कार्य को पूरा करने में गोमती हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय अग्रवाल ने भी आम जनता के विश्वास को अर्जित करते हुए अपने अस्पताल में आने वाले लोगों को जहां एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई

तो वही आज इस अस्पताल में जहां सोनोग्राफी सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हैं,तो वहीं प्रतिदिन यहां दुर दराज से लोग आकर डिलीवरी भी करवा रहे हैं, इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के तुमीडीह निवासी हरावती पति कृष्ण कुमार विवाह के बाद से ही लगभग 12 वर्षों तक संतान नहीं होने के कारण बड़े-बड़े शहरों के अस्पतालों के चक्कर काटकर परेशान हो चुकी थी, तथा हजारों रुपए खर्च होने के बाद भी हरावती को किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली तो वहीं अनेकों चिकित्सकों ने उसे टेस्ट ट्यूब बेबी के माध्यम से बच्चा लेने की सलाह भी दी, किंतु हरावती को इन सभी बातों पर विश्वास नहीं होने के कारण उन्होंने शक्ति के गोमती हॉस्पिटल में जाकर इसका इलाज उपचार करना उचित समझा तथा वे जब गोमती हॉस्पिटल पहुंची तब वहां के डायरेक्टर डॉक्टर संजय अग्रवाल ने उनका संपूर्ण रूप से चेकअप कर उन्हें यह विश्वास दिलाया कि आपको निश्चित रूप से संतान की प्राप्ति होगी एवं आप हमारे शेड्यूल के अनुसार अपनी चिकित्सा उपचार कराते रहें तथा कहीं ना कहीं ऊपर वाले ईश्वर की भी कृपा एवं गोमती हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय अग्रवाल की सूझबूझ एवं बेहतर इलाज से हरावती को संतान की प्राप्ति हुई तथा यही नहीं गोमती हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने हरावती की नॉर्मल डिलीवरी करवा कर एक इतिहास रच दिया तथा जो महिला संतान प्राप्त नहीं होने के कारण परेशान थी आज वह इतनी खुश है कि उसने बताया कि वह गोमती हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय अग्रवाल की आभारी है एवं वह अपने जीवन में इस कृपा को कभी नहीं भूल सकती एवं सदैव प्रभु से यह कामना करेंगी कि इस अस्पताल को और अधिक तरक्की की ओर अग्रसर करें

वही डॉक्टर संजय अग्रवाल भी कहते हैं कि ईश्वर ने उन्हें लोगों की चिकित्सा के माध्यम से सेवा करने का अवसर दिया है, तथा वे हर संभव यह प्रयास करते हैं कि यहां आने वाले मरीज को वे ठीक कर सके तथा उनकी इच्छा अनुरूप उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा सकें, ज्ञात हो की शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में गोमती हॉस्पिटल इन दोनों चिकित्सा के क्षेत्र में एक सबसे बड़ा विश्वसनीय संस्थान है, एवं इस अस्पताल में जहां आने वाले लोगों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलती है तो वहीं इस अस्पताल द्वारा समय-समय पर विभिन्न निशुल्क शिविरों के माध्यम से भी सेवाए प्रदान की जा रही है तथा यहां के डायरेक्टर डॉक्टर संजय अग्रवाल 24 घंटे लोगों की चिकित्सा सेवा के लिए उपलब्ध हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button