छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

रिहायशी क्षेत्र में चोरी की घटना- शक्ति शहर के रिहायशी इलाके में चोरों ने बोला धावा, दुकान से हो गई 01 लाख की चोरी, 24 घंटे पुलिस की गश्त वाली रोड है एसपी निवास से महज कुछ ही दूरी पर है घटनास्थल, एक ही स्थान पर तीसरी बार हुई चोरी की घटना

रिहायशी क्षेत्र में चोरी की घटना- <em>शक्ति शहर के रिहायशी इलाके में चोरों ने बोला धावा, दुकान से हो गई 01 लाख की चोरी, 24 घंटे पुलिस की गश्त वाली रोड है एसपी निवास से महज कुछ ही दूरी पर है घटनास्थल, एक ही स्थान पर तीसरी बार हुई चोरी की घटना</em> Console Corptech
शक्ति के स्टेशन रोड में स्थित मंगल ट्रेडिंग जहां चोरों ने दिया घटना को वारदात

शक्ति शहर के रिहायशी इलाके में चोरों ने बोला धावा, दुकान से हो गई 01 लाख की चोरी, 24 घंटे पुलिस की गश्त वाली रोड है एसपी निवास से महज कुछ ही दूरी पर है घटनास्थल, एक ही स्थान पर तीसरी बार हुई चोरी की घटना

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पुलिस लाख जतन कर ले सुरक्षा को लेकर, किंतु चोरों की तकनीक को समझ पाना आसान नहीं है, लोग अपनी दुकानों में या की घरों में चोरी से या की अन्य घटनाओं से बचने सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं, किंतु आज के चोर सीसीटीवी कैमरा से भी ज्यादा होशियार हो चले हैं, तथा वे ऐसे- ऐसे स्थान पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं जिसकी कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता

इस समय सक्ती नगर में रात्रि के दौरान कई दुकानों एवं घरों में लगातार चोरियां हो रही है। बीती रात्रि में नगर के सबसे व्यस्ततम सड़क स्टेशन रोड में स्थित मंगल ट्रेडिंग कंपनी में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर से घुसकर दुकान में रखें नगदी एक लाख रुपए (1,00,000) चोरों द्वारा उड़ा दिए गए। दुकान के संचालक अनुराग अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मेरी दुकान पर यह दूसरी तीसरी बार चोरी है। इससे पहले भी चोरों द्वारा इसी प्रकार योजना बनाकर दुकान से हजारों रुपया पहले भी चोरी की जा चुकी है। बीती रात्रि शाम 6:45 बजे मैं दुकान बंद करके अंदर घर आराम करने चला गया था। तारीख 16 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 7:00 मेरे पिताजी श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा दुकान खोलने हेतु आए उन्होंने देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ है एवं दराज से फाइल ऊपर रखी हुई है। दराज में रखे हुए नगद रकम एक लाख रुपए नदारत है। उसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है,उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसी चंद्रभान शर्मा एवं मानस अग्रवाल को बताया एवं सक्ती थाने में आवेदन देकर जुर्म दर्ज कराया। उन्होंने अविलंब इस चोरी की जांच कर पता लगाने हेतु निवेदन किया है, वही शक्ति पुलिस ने भी पूरी मामले की तफ्तीश चालू कर दी है,तथा जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है वह शक्ति शहर का सबसे व्यस्ततम रिहायशी इलाका एवं व्यवसायिक क्षेत्र के साथ ही स्टेशन रोड है जहां की 24 घंटे आवागमन रहता है एवं देर रात भी वहां यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग मार्ग से गुजरते हैं, किंतु इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लोगों की परवाह किए बिना ही चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिए हैं

जबकि दूसरी तरफ देखा जाए तो शक्ति पुलिस टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में जहां अपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस निरंतर सक्रिय है, तो वही पुलिस द्वारा क्षेत्र की चारों दिशाओं में निरंतर रात्रि समय गश्त की जाती है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button