छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अग्रवाल समाज का महाकुंभ- राजनांदगांव में 13 एवं 14 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय अग्र अलंकरण समारोह को लेकर समितियों का हुआ गठन, पूरा अग्रवाल समाज जुटा तैयारीयो में, प्रदेश के विभिन्न स्थानों से शामिल होंगे सैकड़ो की संख्या में अग्रवाल बंधु, अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगी समाज की दिग्गज हस्तियां

अग्रवाल समाज का महाकुंभ- <em>राजनांदगांव में 13 एवं 14 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय अग्र अलंकरण समारोह को लेकर समितियों का हुआ गठन, पूरा अग्रवाल समाज जुटा तैयारीयो में, प्रदेश के विभिन्न स्थानों से शामिल होंगे सैकड़ो की संख्या में अग्रवाल बंधु</em>, अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगी समाज की दिग्गज हस्तियां kshititech
13 एम 14 जनवरी को राजनांदगांव में होगा अग्रवाल समाज का महाकुंभ

राजनांदगांव में 13 एवं 14 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय अग्र अलंकरण समारोह को लेकर समितियों का हुआ गठन, पूरा अग्रवाल समाज जुटा तैयारीयो में, प्रदेश के विभिन्न स्थानों से शामिल होंगे सैकड़ो की संख्या में अग्रवाल बंधु

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- प्रांतीय अग्रवाल संगठन के 16 वें प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह आगामी 13 एवम 14 जनवरी 2024 को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस पारीनाला के समीप आयोजित किया गया है,आयोजन को लेकर अग्रवाल सभा , अग्रवाल महिला मंडल एवम अग्रवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओ में विशेष उत्साह है । महोत्सव को भव्यता प्रदान करने अनेक समितियों का गठन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया राजनांदगांव ने बताया कि इस आयोजन में पूरे प्रदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत एवम आवास के साथ ही सुस्वादिष्ट जलपान – भोजन की समुचित व्यवस्था करने प्रतिदिन बैठक लेकर तैयारियों की जा रही है

अग्र अलंकरण समारोह एवम प्रांतीय अधिवेशन के संयोजक नंदकुमार अग्रवाल एवम सहसंयोजक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि महोत्सव में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है , जिसमे सुशील पसारी , हरिनारायण अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , कमल नारायण अग्रवाल , सुभाष अग्रवाल ( राधा कुंज ) विष्णु प्रसाद लोहिया , घनश्याम अग्रवाल , जुगल किशोर अग्रवाल , दिलीप सरावगी , सुरेंद्र मित्तल , नरेंद्र गोयल , रामअवतार गोयल , सुनील एस. अग्रवाल , नारायण अग्रवाल , सत्यनारायण गोयल , गोपाल प्रसाद अग्रवाल को शामिल किया गया है,सुस्वादिष्ट भोजन एवं जलपान की जिम्मेदारी काशी प्रसाद अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ( बालाजी ) , शिव अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , जगदीश अग्रवाल , परमानंद गोयल , सुभाष अग्रवाल ( ढाबा ) को सौंपी गई है । वही तात्कालिक पंजीयन के लिए अजय लोहिया , आलोक बिंदल , सूरज अग्रवाल , हर्ष लोहिया , अग्रवाल समाज डोंगरगढ़ के कार्यकर्ता एवं अग्रवाल महिला मंडल राजनंदगांव की सदस्यगण व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे

अग्रवाल सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवम सचिव लोकेश अग्रवाल ने कहा कि महोत्सव में बाहर से पधारने वाले अतिथियों को महोत्सव स्थल तक लाने – ले जाने की यातायात व्यवस्था में अशोक अग्रवाल ( ट्रांसपोर्ट ) नितिन सिंघानिया , दीपक अग्रवाल , आशीष अग्रवाल , अमन अग्रवाल , निखिल लोहिया एवं हर्ष अग्रवाल के द्वारा की जाएगी । विद्युत व्यवस्था अमित अग्रवाल , मयंक रूंगटा एवं भावेश अग्रवाल देखेंगे, 13 जनवरी को रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अनुराधा लोहिया , राखी अग्रवाल , अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यगण , ईशान अग्रवाल , भानु अग्रवाल , अवंत अग्रवाल एवं कांत अग्रवाल है । टेंट , डेकोरेशन , लाइट एवं फ्लेक्स की व्यवस्था के लिए नीतीश अग्रवाल , अमित अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , अनुराग अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल एवं दिव्यांश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है

मंच व्यवस्था एवं साज सज्जा श्रीकिशन अग्रवाल , उमेश अग्रवाल , प्रतीक अग्रवाल , हर्षित अग्रवाल , सागर अग्रवाल , चैतन्य अग्रवाल द्वारा की जाएगी । मंच संचालन अर्चित अग्रवाल द्वारा की किया जाएगा,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक जयदेव सिंघल एवम महेंद्र सेक्सरिया ने जानकारी दी की गत दिवस गायत्री पैलेस , दुर्ग में संपन्न बैठक में आयोजन की व्यापक तैयारियो को लेकर चर्चा की गई । जिसमे पत्रिका प्रकाशन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई प्रांतीय चेयरमैन डा. अशोक अग्रवाल , प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवम अशोक मोदी ने बताया की अग्र अलंकरण के लिए आए आवेदनों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन करने डा. अनिता अग्रवाल , पंकज अग्रवाल एवम डा. निर्मल अग्रवाल की टीम जुटी हुई है । प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवम प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल , निबंध प्रतियोगिता की सहसंयोजक हेमलता मित्तल एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ( डोंगरगढ़ ) ने बताया कि प्रांत स्तर पर दो विषयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता को भारी सफलता प्राप्त हुई है , दोनो विषयो में 117 निबंध प्राप्त हुए है । उक्त प्राप्त निबंध का अवलोकन विद्वान विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है । प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागी का चयन करके शीघ्र घोषणा की जायेगी , जिन्हे महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button