छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

छत्तीसगढ़ में सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों के ओएसडी,पीए किए गए नियुक्त, कामकाज संभालेंगे निज सहायक

छत्तीसगढ़ में <em>सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों के ओएसडी,पीए किए गए नियुक्त, कामकाज संभालेंगे </em> निज <em>सहायक</em> kshititech
छत्तीसगढ़ के सीएम,डिप्टी सीएम, मंत्रियों के हुए पीए नियुक्त

,सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों के ओएसडी,पीए किए गए नियुक्त, कामकाज संभालेंगे सहायक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश में नई सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित सभी मंत्रिमंडल के 9 सदस्यों के सहायक नियुक्त कर दिए गए हैं, तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ओएसडी के रूप में जहां डॉक्टर सुभाष सिंह राज, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा एवं दीपक अंधारे ओएसडी के रूप में कार्य करेंगे, तो वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निज सहायक अरुण पटवा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निज सहायक नमन शर्मा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निज सचिव मनोज शुक्ला,मंत्री रामविचार नेताम के निज सचिव सौम्यव्रत चौकी, मंत्री दयाल दास बघेल के निज सहायक सौरभ श्रीवास्तव, मंत्री केदार कश्यप के निज सहायक किशोर चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सहायक राजेंद्र दास, मंत्री लखन लाल देवांगन के निज सहायक नरेंद्र पटनवार, मंत्री ओपी चौधरी के निज सहायक दुर्गेश डनसेना, मंत्री टकराम वर्मा के निज सहायक दुर्गेश भारे,मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े के निज सहायक ओ पी राजवाड़े कामकाज संभालेंगे, साथ ही सभी मंत्रियों के मंत्रालय में नए कक्ष क्रमांक भी तय कर दिए गए हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button