छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को हुआ मितानिन दिवस का कार्यक्रम, आचार संहिता के चलते नवंबर में नहीं हो पाया था कार्यक्रम, मितानिन बहनों का किया गया सम्मान, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने कहा- मितानिन बहनों का कार्य सराहनीय

<em>नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को हुआ मितानिन दिवस का कार्यक्रम, आचार संहिता के चलते नवंबर में नहीं हो पाया था कार्यक्रम, मितानिन बहनों का किया गया सम्मान</em>, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने कहा- मितानिन बहनों का कार्य सराहनीय Console Corptech
नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को आयोजित मितानिन दिवस कार्यक्रम
<em>नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को हुआ मितानिन दिवस का कार्यक्रम, आचार संहिता के चलते नवंबर में नहीं हो पाया था कार्यक्रम, मितानिन बहनों का किया गया सम्मान</em>, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने कहा- मितानिन बहनों का कार्य सराहनीय Console Corptech
नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को आयोजित मितानिन दिवस कार्यक्रम

नगर पंचायत बाराद्वार में 29 दिसंबर को हुआ मितानिन दिवस का कार्यक्रम, आचार संहिता के चलते नवंबर में नहीं हो पाया था कार्यक्रम, मितानिन बहनों का किया गया सम्मान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-बाराद्वार नगर पंचायत के सभाकक्ष में 29 दिसंबर को मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। शासन के अनुसार मितानिन दिवस 23 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने के कारण इसे आज मनाया गया जिसमें उपस्थित मितानिन दीदीयो,ब्लाक काडिनेटर तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वालों को साड़ी तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सीएमओ शिव कुमार यादव, पार्षद रूपा देवी, कल्पना साहू, अजय सिंह राजपूत,दीपक ठाकुर ने उपस्थित सभी के परिचय से शुरूआत की । परिचय के पश्चात सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मितानिन दीदी सचमुच सम्मान की हकदार हैं जिस प्रकार वे अपने वार्ड के गर्भवती महिलाओं के का ख्याल रखती है उसके प्रसव के समय उनका साथ देती हैं एवं प्रसव के पश्चात पांच वर्ष तक के बच्चों को समय पर टीकाकरण हो, कोई भी बच्चा कुपोषित ना हो कुपोषित होने की दशा में उसे सामान्य तक लाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसके साथ ही शासन की सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले योजनाओं का प्रचार प्रसार करना तथा उसका लाभ हितग्राहियों को दिलाना भी मितानिन दीदीयो के द्वारा किया जाता है इस तरह ये सभी के दायित्वों का बहुत ही बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं इनका सम्मान जो यहां किया जा रहा है ये सचमुच सम्मान के असली हकदार हैं। उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने उन सभी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। सीएमओ शिव कुमार यादव ने भी उन्हें बधाई दी तथा आगामी ०१ जनवरी आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी तथा उनसे आग्रह किया कि इस आयोजन में आप सभी अपने अपने वार्डों में इस यात्रा की जानकारी सभी जनता को दें तथा उस शिविर में अधिक से अधिक हितग्राही शामिल हों इस हेतु प्रयास करें

कार्यक्रम का संचालन पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने किया।इस अवसर पर मितानिन ब्लाक काडिनेटर आशा बरेठ, श्रुति यादव, पंचायत सवंवयक रजनी राठौर, मितानिन प्रशिक्षण से कुंती तंबोली, भगवती साहू,देव कुमारी कर्ष , नगर पंचायत बाराद्वार से सुनिता साहू सहित मितानिन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button