छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

प्राणघातक हमला करने वाले युवक को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,शक्ति में रौताही मेले के नजदीक हुई थी बड़ी घटना, बुधवारी बाजार क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़, प्रतिवर्ष रौताही मिले पर होती है बड़ी घटना, बाजार की पानी टंकी में रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

<em>प्राणघातक हमला करने वाले युवक को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,शक्ति में रौताही मेले के नजदीक हुई थी बड़ी घटना, बुधवारी बाजार क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़, प्रतिवर्ष रौताही मिले पर होती है बड़ी घटना</em>, बाजार की पानी टंकी में रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा kshititech
पुलिस की गिरफ्त में प्राण घातक हमले का आरोपी

प्राणघातक हमला करने वाले युवक को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,शक्ति में रौताही मेले के नजदीक हुई थी बड़ी घटना, बुधवारी बाजार क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़, प्रतिवर्ष रौताही मिले पर होती है बड़ी घटना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के व्यस्तम इलाके बुधवारी बाजार में एक युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले एक आरोपी को शक्ति पुलिस में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है, घटना का विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.23 को सक्ती पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पास तीन आरोपियों ने राजू लाल उर्फ रौशन निवासी ग्राम पंचायत टेमर थाना सक्ती के ऊपर लाठी- डंडे से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पंहुचाएँ है,सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे को अवगत कराने पर, उन्होंने तत्काल घायल का ईलाज कराने एवम आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी सक्ति को दिए,एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में सक्ति पुलिस की टीम ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी राहुल लाल यादव (20) निवासी ग्राम पंचायत नंदेली को गिरफ्तार कर लिया, जिसे रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जँहा से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।मामले के दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही है,इस मामले में पहले धारा 323 , 294 , 506 , 34 के तहत अपराध कायम किया गया था जिसमे धारा बढ़ाते हुए IPC की धारा 307 जोड़ी गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button