युगांतर नवम अधिवेशन-मारवाड़ी युवा मंच के प्रत्येक सदस्यों का बनेगा हेल्थ कार्ड- राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने कोरबा के प्रांतीय अधिवेशन में कारी घोषणा, 19 मार्च के अधिवेशन में प्रशांत गांधी की हुई ताजपोशी,निर्वित्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के कार्यकाल के लिए मंच ने किया आभार, मनीष के ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए मंच सदस्यों ने खड़े होकर किया आभार व्यक्त, वार्षिक पुरस्कारों का हुआ वितरण, मंच को मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प, मंच की दर्री- जमनीपाली शाखा के आतिथ्य में था आयोजन




मारवाड़ी युवा मंच के प्रत्येक सदस्यों का बनेगा हेल्थ कार्ड- राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने कोरबा के प्रांतीय अधिवेशन में कारी घोषणा, 19 मार्च के अधिवेशन में प्रशांत गांधी की हुई ताजपोशी,निर्वित्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के कार्यकाल के लिए मंच ने किया आभार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का नवम प्रांतीय अधिवेशन युगांतर 19 मार्च को ऊर्जाधानी कोरबा शहर के होटल जश्न रिजॉर्ट में संपन्न हुआ, इस दौरान दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन हैदराबाद तेलंगाना, मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत गांधी भाटापारा, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मोदी कोरबा, गोपाल मोदी कोरबा, भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,दर्री के समाज सेवी विकास अग्रवाल,एम बी पॉवर के प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल चाम्पा,पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य हरिओम अग्रवाल शक्ति, प्रांतीय कार्यालय उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल सरसिवा, मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक कन्हैया गोयल शक्ति,प्रांतीय अधिवेशन के संयोजक सुमित अग्रवाल दर्री,आयोजक आतिथ्य शाखा दर्री जमनीपाली अध्यक्ष पारस अग्रवाल,आयोजक आतिथ्य महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अग्रवाल, मंच के प्रांतीय चुनाव के निर्वाचन अधिकारी जयकिशन अग्रवाल खरसिया, सह निर्वाचन अधिकारी हरिओम अग्रवाल शक्ति एवं ओमप्रकाश अग्रवाल खरसिया, मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल बसना, सलभ अग्रवाल चाम्पा प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे, कार्यक्रम में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी जयकिशन अग्रवाल खरसिया ने विगत दिनों मंच के संविधान के अनुरूप प्रांतीय निर्वाचन हेतु संपन्न प्रक्रिया की जानकारी दी, साथ ही 6 मंडलीय उपाध्यक्ष सहित प्रांतीय अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी देते हुए सभी पदाधिकारीयो को मंच पर बुलाकर उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया एवं उनका सम्मान भी किया, साथ ही निर्वाचन को संपन्न कराने में मंच परिवार के सदस्यों एवं सहयोगी साथियों का भी आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगंतुक राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं मंच परिवार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कहा कि आप सभी ने जिस उत्साह के साथ इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है हम सब उसके लिए आपके आभारी हैं,कार्यक्रम को मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में हम राष्ट्रीय स्तर पर मंच परिवार के सदस्यों के लिए हेल्थ कार्ड की योजना ला रहे हैं,जिसमें बड़े हॉस्पिटल सहित अनेको हॉस्पिटल से हमारा अनुबंध हुआ है, एवं हमारी बातचीत हो चुकी है, जिसके आधार पर हमारे मंच परिवार के लोगों को भी लाभ मिल सके इस दिशा में काम करेंगे,वहीं सुरेश जैन ने मंच के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी को भी बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश में और अधिक मजबूत हो, ऐसी हम सब अपेक्षा करते हैं, अधिवेशन के दौरान नए प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में प्रशांत गांधी भाटापारा सहित सभी 6 नए मंडलीय उपाध्यक्षों का भी शपथ ग्रहण संपन्न हुआ प्रांतीय अध्यक्ष की शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाई तो वही मंडलीय उपाध्यक्षों को शपथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने दिलाई, प्रांतीय अधिवेशन के दौरान जहां लगभग 500 की संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से मंच परिवार के सदस्य उपस्थित थे तो वहीं नारी शक्ति भी सर्वाधिक संख्या में उपस्थित रही तथा कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अधिवेशन के रूप में वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें मंच के राष्ट्रीय संगठन द्वारा निर्धारित वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए गए एवं व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए नवम प्रांतीय अधिवेशन की आतिथ्य दर्री जमनीपाली एवं महिला जागृति दर्री जमनी पाली शाखा द्वारा सभी आगंतुक सदस्यों का तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में स्वल्पाहार,दोपहर भोजन एवं शाम को हाईटी की भी व्यवस्था की गई एवं बाहर से आने वाले लोगों के लिए आवास की भी व्यवस्था की गई थी, तथा अधिवेशन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था साथ ही राजस्थान की संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रकार के फोटो भी लगाए गए थे तथा आगंतुक सभी सदस्यों ने आतिथ्य शाखा के इस प्रयास की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रांतीय अधिवेशन के दौरान जहां आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 100 शाखों के गठन का लक्ष्य लिया गया तो वहीं पुरानी ऐसी निष्क्रिय शाखाएं जो कि किसी कारण से गतिशील नहीं हो पा रही है, उन सभी को सक्रिय करने की दिशा में मंच पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा हुई, तथा अधिवेशन के दौरान खुला सत्र भी हुआ जिसमें मंच परिवार के सदस्यों ने मंच हित में अपनी अपनी बातें रखी,तो वही प्रदेश के मंडलीय उपाध्यक्षों ने अपने मंडल के अंतर्गत शाखाओ द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का प्रतिवेदन भी विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया, जिस पर मंच पर उपस्थित पदाधिकारीयो ने मंडलीय उपाध्यक्ष्यों के कार्यों की भी सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया, प्रांतीय अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश कार्यालय द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार प्रान्त में मान्यता प्राप्त शाखा 76 है, एवं कुल मण्डल -6 है,जिनमे सक्रिय शाखाओ में-मंडल 01 में अंबिकापुर, अंबिकापुर महामाया, अंबिकापुर जागृति, विश्रामपुर, विश्रामपुर जागृति, लैलूंगा, लुढ़ेग, मनेन्द्रगढ़, मनेन्द्रगढ़ तेजस्विनी, पत्थलगांव जागृति, सुरजपुर, सुरजपुर संस्कृति, पत्थलगांव, भैय्याथान शामिल है,मंडल 02 में अंबिकापुर, अंबिकापुर जागृति, विश्रामपुर, लैलूंगा, मनेन्द्रगढ़ तेजस्वनी, सूरजपुर, सूरजपुर संस्कृति अर्थसक्रिय शाखा अंबिकापुर महामाया, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव, पत्थलगांव जागृति, भैय्याथान, विश्वामपुर जागृति, लुड़ेग बाराद्वार, बरपाली, चाम्पा, चाम्पा स्पंदन, पूरी, वरीं जमनीपाली, वरीं जमनीपाली जागृति, कटघोरा, कोरबा,सक्रिय शाखा में कोरबा जागृति, सक्ती, सक्ती जागृति, कटघोरा नवचेतना, दीपका, बाराद्वार जागृति, बरपाली जागृति बरपाली, चाम्पा, चाम्पा स्पन्दन, दरी जमनीपाली, कटघोरा, कोरबा, कोरबा जागृति, सक्ती, सक्ती जागृति, कटघोरा नवचेतना, बाराद्वार जागृति, बरपाली जागृति,अर्थसक्रिय शाखा- बाराद्वार, दीपका, छुरी है, मंडल 03 में चन्द्रपुर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, खरसिया जागृति, रायगढ़, रायगढ़ सिटी, रायगढ़ जागृति, रायगढ़ ग्रेटर, सारंगढ, सरिया, चन्द्रपुर चन्द्रहासिनी सक्रिय शाखा,खरसिया जागृति, रायगढ़, सारंगढ़, चन्द्रपुर चन्द्रहासिनी, अर्धसक्रिय शाखा चन्द्रपुर, घरघोड़ा, रायगढ़ सिटी, धरमजयगढ़, रायगढ़ जागृति, रायगढ़ ग्रेटर, सरिया है,मंडल 04 में अकलतरा, अकलतरा जागृति, भाठापारा, भाठापारा ग्रेन सिटी, भाठापारा जागृति, बिलासपुर, बिलासपुर जागृति, करगीरोड कोटा, जांजगीर नैला, जांजगीर-नैला जागृति, राहौद, बिलासपुर संकल्प, बलौदा सक्रिय शाखा अकलतरा, अकलतरा जागृति, भाटापारा, भाटापारा ग्रेन सिटी, नैला जांजगीर, नैला जांजगीर जागृति, बिलासपुर, बिलासपुर जागृति, करगीरोड कोटा, बलौदा,अर्थसक्रिय शाखा बिलासपुर संकल्प, राहौद, भाटापारा,बसना, बसना उन्नति, भंवरपुर, झलप, मालखरौदा जैजैपुर, पिथौरा, सरसीवा, सरसींवा जागृति, शिवरीनारायण, शिवरीनारायण जागृति, सरईपाली जागृति, पिथौरा उदयशाखा, भगतदेवरी,सक्रिय शाखा बसना, बसना उन्नति, भँवरपुर, झलप, पिथौरा, सरसीवां, सरसीवां जागृति, शिवरीनारायण, शिवरीनारायण जागृति, सरईपाली जागृति, पिथौरा उदय शाखा, भगतदेवरी शाखा अर्धसक्रिय शाखा है,मालखरौदा जैजैपुर धमतरी अर्पण, रायपुर, रायपुर आस्था, रायपुर सेन्ट्रल, रायपुर राजधानी, रायपुर संस्कार, नवा रायपुर, भिलाई रायपुर सेंट्रल, रायपुर राजधानी, भिलाई है,मंडल 06 में रायपुर सेंट्रल, रायपुर राजधानी, भिलाई सक्रिय शाखा,अर्धसक्रिय शाखा
रायपुर संस्कार, नवा रायपुर, धमतरी अर्पण, रायपुर, रायपुर आस्था है,प्रांतीय कार्यालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार कार्यकारणी गठन – 64 शाखाओं में नई कार्यकारणी का गठन हो चुका है,अंबिकापुर, अंबिकापुर महामाया, अंबिकापुर जागृति, विश्रामपुर, लैलूंगा, मनेंद्रगढ़, मनेंद्रगढ़ तेजस्विनी, पत्थलगांव, पत्थलगांव जागृति, सूरजपुर, सूरजपुर संस्कृति, भैय्याथान, वरपाली, चांपा, चांपा स्पंदन, दरी जमनीपाली, दरी जमनीपाली जागृति, कटघोरा, कोरबा, कोरबा जागृति, सवती, सक्ती जागृति, कटघोरा नवचेतना, बाराव्द्वार, बाराव्दार जागृति, दीपका, बरपाली जागृति, चंद्रपुर, चंद्रपुर चंद्रहासिनी, घरघोड़ा, खरसिया जागृति, रायगढ़, रायगढ़ सिटी, सारंगढ़, अकलतरा, अकलतरा जागृति, भाटापारा, भाटापारा ग्रीन सिटी, जांजगीर-नैला, जांजगीर-नैला जागृति, बिलासपुर, बिलासपुर जागृति, बिलासपुर संकल्प, राहौद, करगी रोड कोटा, बलौवा, बसना, बसना उन्नति, भंवरपुर, झलप, मालखरौदा जैजैपुर, जैजैपुर, पिथौरा, सरसीवा, सरसीवा जागृति, शिवरीनारायण, शिवरीनारायण जागृति, सरायपाली जागृति, पिथौरा उदय शाखा, भगत देवरी, रायपुर सेंट्रल, रायपुर राजधानी, रायपुर संस्कार, नवा रायपुर, भिलाई है,जिनमे सदस्यता शुल्क – 52 शाखाओं का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है,अकलतरा, अकलतरा जागृति, अंबिकापुर, अंबिकापुर जागृति, बाराद्वार, बाराव्दार जागृति, बसना, बसना उन्नति, भंवरपुर, भाटापारा, भाटापारा ग्रीन सिटी, बिलासपुर, बिलासपुर जागृति, बरपाली, बरपाली जागृति, विश्रामपुर, भैय्याथान, बलौदा, भगत देवरी, चाम्पा, चाम्पा स्पंदन, चंद्रपुर चंद्रहासिनी, छुरी, दरी जमनीपाली, दरीं जमनीपाली जागृति, नैला जांजगीर, नैला जांजगीर जागृति, झलप, कटघोरा, कटघोरा नव चेतना, खरसिया जागृति, कोरबा, कोरबा जागृति, करगी रोड कोटा, लैलूंगा, मनेन्द्रगढ़ तेजस्विनी, मनेन्द्रगढ़, नवा रायपुर, पिथौरा, पिथौरा उदय, रायपुर, रायपुर सेंट्रल, रायपुर राजधानी, सक्ती, सक्ती जागृति, सरसीवा, सरसीवा जागृति, शिवरीनारायण, शिवरीनारायण जागृति, सूरजपुर, सूरजपुर संस्कृति, सरायपाली जागृति प्रमुख है,मंच के स्थाई प्रकल्प योजना के अंतर्गत:-अमृतधारा (स्थायी) संचालित 41, प्रस्तावित – 10 है,संचालित – अम्बिकापुर- 01, सुरजपुर 04, चांपा 02, चांपा स्पंदन 01, स १-01, कोरबा,03, कोरबा जागृति 05, है, खरसिया 02, चन्द्रपुर-02, भाठापारा ग्रेन सिटी 05, नैला जांजगीर- 01, मालखरौदा जैजैपुर 01, धमतरी -01, अम्बिकापुर जागृति 01, मनेन्द्रगढ़- 01, रायपुर संस्कार- 02, रायपुर सेन्ट्रल-01, अकलतरा जागृति- 01, सरसींवा जागृति 01, रायगढ़-01, बिलासपुर 01, बसना 03, बिलासपुर जागृति 01 है,2) एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत – चाम्पा 02, सुरजपुर 01 (खुद से संचालित) दरी जमनीपाली-01, पिथौरा 01 (सहयोग से संचालित),3) ऑक्सीजन सिलेण्डर सेवा में चाम्पा 12, अम्बिकापुर 06, लैलूंगा 02, कोरबा 11, सक्ती 42, जांजगीर-नैला -12, भाटापारा ग्रेन सिटी-04, जांजगीर नैला जागृति 04, बसना 05, रायपुर राजधानी – 02 खरसिया – 15 है,4) ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सेवा में चाम्पा 04, कोरबा- 02, रायपुर राजधानी 05, अंबिकापुर जागृति- 01, नैला- जांजगीर-02, बसना उन्नति- 01, खरसिया जागृति-01, मनेन्द्रगढ़ तेजस्वनी -01, सक्ती-01, खरसिया – 01, रायपुर संस्कार- 02, शिवरीनारायण – 01, दरी जमनीपाली 01, कटघोरा 01, नैला जांजगीर जागृति 01, अकलतरा 01, बसना 01, पिथौरा 01, सरसीवा 01, खरसिया जागृति 01, अंबिकापुर 01, बरपाली 01, सक्ती जागृति – 01 है,5) व्हील चेयर सेवा में अम्बिकापुर, सक्ती, चाम्पा, जांजगीर-नैला, जांजगीर-नैला जागृति, कोरबा, रायपुर संस्कार, रायपुर राजधानी, दरी जमनीपाली, बसना है,6) शव – वाहिनी सेवा-भिलाई- 01 है,7) मरच्यूरी बॉक्स सेवा बसना-01, सुरजपुर – 01 है,8) बैटरी कार रायपुर सेंट्रल है,स्कूल संचालन कोरबा शाखा है,10) युवा भवन कार्यालय – अंबिकापुर-01 है,11) युवा भवन ट्रस्टी भाठापारा ग्रेन सिटी, बिलासपुर, चांपा, रायपुर सेंट्रल, सक्ती जागृति है,श्री सुनील जैन, श्री पुरुषोत्तम सिंघानिया, श्री अमर सुल्तानिया, श्री अंशुल गोयल, श्री अमर बंसल, श्री अतुल बंसल, श्रीमती प्रियंका मोदी, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्री साहिल जैन, श्री गौरव जैन, श्री आनंद अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, श्री नीरज अग्रवाल, श्री निखिल अग्रवाल, श्री सतीश श्री गौरी अग्रवाल, श्री निकुंज सराफ (अग्रवाल सम्मेलन खरसिया), श्री मनीष अग्रवाल है,युवा मित्र-मनेन्द्रगढ़ 02, चांपा 04, कोरबा 04, दर्री जमनीपाली 05, सक्ती 07, खरसिया 01, सूरजपुर 01, बलौदा-01 है,प्रांतीय सभा -छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी और मंच की अष्टम कार्यकारिणी की प्रथम प्रांतीय सभा होटल एस. एन पैलेस रायपुर में दिनांक 29 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को आयोजित की गई। प्रांतीय सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र भट्टर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।प्रांत के कुछ खास कार्यक्रम – मंच स्थापना दिवस पर बिलासपुर जागृति शाखा द्वारा लगातार 45 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किया गया, नैला – जांजगीर जागृति शाखा द्वारा लगातार 21 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किया गया, 08 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर शाखाओं द्वारा जिन माताओं की केवल बेटियाँ हैं उनका सम्मान किया गया,मनीष अग्रवाल, प्रांताध्यक्ष, छ.ग. के मार्गदर्शन में संगठन सूत्र कार्यक्रम का जूम के माध्यम से 2 बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रांत को मिला।मनीष गोयल, मनेन्द्रगढ़ के सहयोग से सायक्लोथान कार्यक्रम के लिए टी-शर्ट प्रदान किया गया। मनीष अग्रवाल, पिथौरा के सहयोग से शाखाओं को कम दामों में रेडियम बेल्ट उपलब्ध करवाया जा रहा है।









