चुनावी तैयारियां-उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम ने माईक्रो आब्जर्वरो की ली बैठक
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सोम द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा अंतर्गत निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुव्यवस्थित संपादन के लिए सक्ती कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में जिला अंतर्गत सभी माईक्रो आब्जर्वरो की बैठक ली गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार सोम ने माईक्रो आब्जर्वर के कार्यों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिए पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी माईक्रो आब्जर्वरो को उनके द्वारा मतदान दिवस के दिन किये जाने वाले कार्यों की पुन: विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई l उन्होंने सभी माईक्रो आब्जर्वरो को निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार सभी आवश्यक कार्यों को बारीकी से आब्जर्व करते हुए निर्धारित समय पर अपने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोम ने कहा कि मतदान दिवस को मतदान स्थल पर तैयारी, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, व्हीव्हीपेट में मॉकपोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि के संबंध में निगरानी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों के सभी प्रक्रियाओं पर माइक्रो ऑब्जर्वर्स कड़ी नजर रखेंगे तथा सामान्य प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक, पोलिंग बूथ में रैम्प, पानी, छाया, मतदान केंद्र का साईन बोर्ड, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्री श्रवण गभेल सहित सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।