डोंगिया सुलोनी में 10 एवं 11 फरवरी को होगा दो दिवसीय सुखद सत्संग एवं अमृत कथा का आयोजन


डोंगिया सुलोनी में 10 एवं 11 फरवरी को होगा दो दिवसीय सुखद सत्संग एवं अमृत कथा का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत श्री असंग देव प्रभु जी के पावन सानिध्य में आगामी 10 एवं 11 फरवरी 2026 को शक्ति जिले के ग्राम डोंगिया सुलोनी में पूर्व जिला पंचायत एवं पूर्व जनपद सदस्य रामकुमार गबेल तथा श्रीमती गीता गबेल के द्वारा सुखद सत्संग एवं अमृत कथा का भव्य आयोजन किया गया है, तथा इस कार्यक्रम को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी की जा रही हैं, तो वहीं इस अमृत कथा आयोजन में विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचेंगे, आयोजक रामकुमार गबेल एवं श्रीमती गीता गबेल डोंगिया सुलोनी वाले शक्ति ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव संत श्री असंग देव प्रभु जी की कृपा से यह कथा संपन्न होगी तथा इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9302493627 एवं 9406216914 पर संपर्क किया जा सकता है


