बजेगी तुलसी जी की शहनाई- श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा द्वारा 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन,बिल्हा के मंगल संस्कृति भवन में होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व पंजीयन करवा सकेंगे धर्म प्रेमी, पूरे शहर वासी जुटे हैं आयोजन को सफल बनाने




श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा द्वारा 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन,बिल्हा के मंगल संस्कृति भवन में होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व पंजीयन करवा सकेंगे धर्म प्रेमी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- बिलासपुर जिले के बिल्हा शहर में आगामी 12 एवं 13 नवंबर 2024 को मंगल संस्कृति भवन में सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त आयोजन श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा द्वारा आयोजित है, जिसमें भव्य बारात के साथ ही शोभा यात्रा, झांकी एवं शानदार आतिशबाजी के साथ विधिवत्त तुलसी विवाह का आयोजन होगा
तथा इस आयोजन को लेकर जहां श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के सभी सदस्य,नगरवासी जुटे हुए हैं,तो वहीं इस आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से धर्म प्रेमी शामिल होंगे तथा आयोजन समिति ने भी सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अग्रिम पंजीयन करवरकर इस सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग करें
तथा संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पूर्व महामंत्री एवं मंगल परिवार बिल्हा-बिलासपुर के सदस्य राजेश अग्रवाल ने भी बताया कि उपरोक्त आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी चल रही हैं, एवं पूरे छत्तीसगढ़ में एक सबसे बड़े भव्य एवं अनूठे आयोजन के रूप में यह कार्यक्रम होगा तथा इस कार्यक्रम को लेकर जहां धर्म प्रेमी अग्रिम पंजीयन के लिए सुरेश अग्रवाल बिल्हा- 9425220349,सीए राजेश अग्रवाल 9827195551, मनोज अग्रवाल- 9179 996155, बलदेव 9981491500, सोनल 8817625101 एवं उमा 9993890101 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं आयोजन समिति ने भी सभी धर्म प्रेमियों को अग्रिम पंजीयन करवाने का आग्रह किया है, तथा बिल्हा शहर का मंगल संस्कृति भवन एक सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन है, जहां काफी संख्या में कमरे, बड़ा मैदान,लॉन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के भव्य भवन के रूप में इसकी पहचान है


