अंबिकापुर शहर में होगा अग्रवाल समाज का दसवां अग्र अलंकार समारोह,कोरबा में संपन्न छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में हुआ निर्णय,संगठन के सक्रिय सदस्यों का हुआ सम्मान, कृष्ण हुंडई परिवार ने किया था बैठक का आतिथ्य, मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी पहुंचे कार्यक्रम में




अंबिकापुर शहर में होगा अग्रवाल समाज का दसवां अग्र अलंकार समारोह,कोरबा में संपन्न छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में हुआ निर्णय,संगठन के सक्रिय सदस्यों का हुआ सम्मान, कृष्ण हुंडई परिवार ने किया था बैठक का आतिथ्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के दशम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन आने वाले दिनों में अंबिकापुर शहर में किया जाएगा, उपरोक्त निर्णय कोरबा में संपन्न संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लिया गया,प्रांतीय बैठक का आतिथ्य कोरबा के प्रतिष्ठित कृष्णा हुंडई परिवार द्वारा किया गया था, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक रविवार 4 जनवरी 2026 को कृष्णा हुंडई परिसर कोरबा में प्रांतीय चेयरमैन अशोक मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक के दौरान अतिथि के रूप में. छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, नरेन्द्र देवांगन,अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत बुधिया.अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल,.सरगुजा संभाग अग्रवाल महासभा अध्यक्ष पवन अग्रवाल पत्थलगांव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश मंगल बिल्हा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई,कृष्णा हुंडई परिवार के डायरेक्टर राजा मोदी एवं उनकी मोदी परिवार के सदस्यों द्वारा द्वारा आगंतुक सदस्यों के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई तथा सभी सदस्यों को पंजीयन के साथ ही सुंदर कीट प्रदान की गई, भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन -आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, संगठन द्वारा समस्त पदाधिकारीगणों एवं उपस्थित अग्रवाल बंधुओं का परिचय सत्र के माध्यम से स्वागत कराया गया
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय अग्रवाल द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं सभी उपाध्यक्ष एवं आयोग के संयोजको द्वारा अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई,छ ग प्रांत से आए हुए समस्त अग्रवाल बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में संगठन द्वारा निर्धारित कार्य सूची के अनुसार कार्यक्रम को संपादित किया गया,मंच संचालन संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल द्वारा किया गया .इस अवसर पर अग्रवाल बंधुओं द्वारा संगठन की निरंतर जारी योजनाये अग्र पंचायत समिति,अग्र अलंकरण समारोह. मंगल परिणय .ऑनलाइनपरिचय सम्मेलन .अग्रवाल बिज़नेस कम्युनिटी डेवलपमेंट .डॉक्टर फ़ोरम .गौ सेवा आयोग.अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापना आयोग .सदस्यता विस्तार आयोग .अग्रसेन साँझा चूल्हा योजना .निशुल्क सामूहिक कन्या विवाह योजना .इत्यादि योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं सुझाव माँगे गए, जिस पर लोगों ने बाल अपने अपने विचार एवं सुझाव दिए,इस अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा //आयोग के संयोजकों तथा जिला इकाइयों द्वारा अपने विशेष कार्यो के लिए उन्हें मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया,एवम आगामी समय में संगठन द्वारा रायपुर शहर में छत्तीसगढ़ के समस्त डॉक्टरों का वृहद सम्मेलन/अधिवेशन,निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन,ऑन लाइन युवक युवती परिचय सम्मेलन,भगवान अग्रसेन जी के 18 गोत्र पर आधारित कार्यक्रम अग्र अलंकरण समारोह भी किया जाना है, सरगुजा संभाग अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने 10 वें अग्र अलंकरण समारोह अंबिकापुर में किये जाने हेतु अपना प्रस्ताव रखा जिसे सदन में सहर्ष स्वीकार करते हुए तालियों से समर्थन किया
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में समस्त ज़िले से अग्रवाल बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाया,सप्तदेव मंदिर प्रांगण पर संगठन द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम भी इस अवसर पर संपन्न किया गया, तत्पश्चात समस्त अतिथिगणों को संगठन द्वारा स्मृति चिह्न किया गया,आभार प्रदर्शन कृष्णा हुंडई कंपनी के डायरेक्टर गौरव मोदी द्वारा किया गया
















