बाराद्वार के प्रतिष्ठित एशियन वर्ल्ड स्कूल ने विद्यालय परिसर में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा- शिक्षा के साथ-साथ ऐसे आयोजनों से लोगों को मिलता है स्वास्थ्य संबंधी लाभ



बाराद्वार के प्रतिष्ठित एशियन वर्ल्ड स्कूल ने विद्यालय परिसर में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-बाराद्वार नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एशियन वर्ल्ड स्कूल, बराद्वार (नगर का पहला CBSE विद्यालय) द्वार विद्यालय परिसर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे,अतिथियों ने विद्यालय द्वारा समाजहित में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारासामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर (BP) जांच, ब्लड टेस्ट, नेत्र जांच, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने लाभ लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की प्रशंसा की।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि एशियन वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु सदैव प्रतिबद्ध है, और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



