ऑटो से चलेंगी शहर की सरकार- सक्ती की जनता ने जताया निर्दलीय पर भरोसा, नगर पालिका अध्यक्ष के पद रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की श्यामसुंदर अग्रवाल ने,श्यामसुंदर ने कहा-शहर की जनता का रहूंगा सदैव आभारी, मिलजुल कर करेंगे शहर का सर्वांगीण विकास, दोबारा अध्यक्ष बने श्यामसुंदर अग्रवाल


सक्ती की जनता ने जताया निर्दलीय पर भरोसा, नगर पालिका अध्यक्ष के पद रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की श्यामसुंदर अग्रवाल ने,श्यामसुंदर ने कहा-शहर की जनता का रहूंगा सदैव आभारी, मिलजुल कर करेंगे शहर का सर्वांगी विकास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों की घोषणा आज कर दी गई है, जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार श्यामसुंदर अग्रवाल ऑटो छाप को कुल 6339 मिले। अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के चिराग अग्रवाल से 1727 वोट से आगे रहे। चिराग अग्रवाल को 4612 वोट मिले हैं,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना गेवाडीन 2802 को वोट मिले हैं। इसी प्रकार शहर के वार्ड नंबर- 1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता धरम रात्रे विजयी, वार्ड नंबर-02 से कांग्रेस प्रत्याशी रामसजीवन देवांगन विजयी रहे, इसी प्रकार वार्ड नंबर-03 से कांग्रेस के लालू प्रधान विजयी रहे, वार्ड नंबर- 04 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती फतेशवंरी साहू विजय रही, वार्ड नंबर- 05 से बीजेपी के प्रत्याशी भारत यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर- 06 से श्रीमती लेखनी दिलीप देवांगन विजयी रही, वार्ड नंबर- 07 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल विजयी रही, वार्ड नंबर- 08 से श्रीमती कृष्णा मनोज सोनी, वार्ड नंबर- 09 से गजेंद्र पिंटू यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर-10 से निर्दलीय प्रत्याशी हुलाश देवांगन, वार्ड नंबर- 11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला संजय कश्यप विजयी रहे, वार्ड नंबर- 12 से श्रीमती विजया लखन देवांगन, वार्ड नंबर- 13 से गजाधर यादव (नान्हु भाचा), वार्ड नंबर- 14 से श्रीमती अनीता गोपाल यादव, वार्ड नंबर- 15 से दीपक रिक्की सेवक, वार्ड नंबर- 16 से लाला संतोष सोनी, वार्ड नंबर- 17 से ताहिर खान निर्दलीय विजयी रहे हैं, इसी प्रकार वार्ड नंबर 18 से गोविंदा निराला विजयी रहे
नगर पालिका शक्ति का चुनाव काफी महीने में अहम रहा,यहां पहली बार जहां शहर के मतदाताओं ने भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है, तो वहीं नगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद जहां विजई प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया, तो वहीं शहर की जनता ने भी जीत दर्ज करने वाले सभी अध्यक्ष एवं पार्षदों को जीत की बधाई दी है, वही नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले ऑटो छाप के चुनाव चिन्ह से लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी श्यामसुंदर अग्रवाल ने अपनी जीत पर पूरे शक्ति शहर की जनता का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझ पर जो भरोसा मतदाताओं ने जताया है मैं पूरा विश्वास दिलाता हूं की शक्ति शहर के विकास में हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तथा मेरी पहली प्राथमिकता शक्ति शहर का विकास एवं सर्व वर्ग का कल्याण होगा