गेवाडीन दंपति की पहल-प्रयागराज महाकुंभ के जल से शक्ति नगर के कल्याण हेतु तालाबों में किया गया जल अर्पित, विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन ने की अनुकरणीय पहल, प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ ने पूरी दुनिया में स्थापित की अपनी पहचान




प्रयागराज महाकुंभ के जल से शक्ति नगर के कल्याण हेतु तालाबों में किया गया जल अर्पित, विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन ने की अनुकरणीय पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 14 जनवरी से उत्तर प्रदेश की पवित्र धर्म की नगरी प्रयागराज में प्रारंभ हुए महाकुंभ में जहां देश- दुनिया के करोड़ों धर्म प्रेमियों ने पहुंचकर वहां स्नान किया है, तो वही इस प्रयागराज महाकुंभ की पवित्रता तथा वहां स्नान के महत्व को देखते हुए ऐसे भी धर्म प्रेमी है जिन्होंने अपने क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रयागराज महाकुंभ के जल को मंगवाकर वहां तालाबों में इसे अर्पित करते हुए जनकल्याण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है, इसी श्रृंखला में नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीनएवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने 24 फरवरी को विद्वान पंडित एवं सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में शक्ति शहर के पुरेन्हा तालाब, बंधवा सागर तालाब, मां महामाया दर्री तालाब,गणेश बंध तालाब,दुकाल सागर तालाब, सुकाल सागर तालाब सहित विभिन्न तालाबों में जहां प्रयागराज महाकुंभ के जल को विधिवत पूजा- अर्चना कर इसे अर्पित किया
तो वहीं इस अवसर पर उपस्थित विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी ने कहा कि आज प्रयागराज महाकुंभ का यह जल नगर कल्याण की सोच से अर्पित किया जा रहा है, तथा ऐसे लोग जो कि महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें इस जल के अर्पित करने से इसका पुण्य प्राप्त होगा तथा इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने भी कहा कि प्रयागराज महाकुंभ ने जहां पूरी दुनिया में आस्था की दृष्टि से एक मिसाल कायम की है, तो वहीं इस महाकुंभ में लोगों ने पहुंचकर वहां स्नान किया तथा आज शक्ति नगर के कल्याण एवं जन कल्याण की सोच से गंगा के जल को शक्ति शहर के सभी प्रमुख तालाबों में पूजा- अर्चना कर अर्पित किया गया है, तथा वे सदैव मां गंगा से यही मंगल कामना करते हैं कि सदैव शक्ति नगर का कल्याण हो एवं क्षेत्र में सदैव, सुख, शांति समृद्धि बनी रहे
उल्लेखित हो की छत्तीसगढ़ शासन ने भी प्रदेश के सभी जेलों में प्रयागराज महाकुंभ के जल को मंगवा कर सभी बंदियों को महाकुंभ के जल से स्नान करवाने की भी व्यवस्था की है, तथा शासन की भी इस पहल की जहां लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं के सक्ती के गेवाडीन दंपत्ति द्वारा भी की गई इस पहल पर शहर वासियों ने उनका साधुवाद ज्ञापित किया है, इस दौरान नगर पालिका शक्ति की वार्ड क्रमांक- 10 की पूर्व पार्षद श्रीमती शकून सोनी एवं युवा नेता लव सोनी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे


