मानव सेवा का सबसे बड़ा पुण्य का काम- शक्ति की गौ सेवा समिति ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्थापित किया पानी का प्याऊ घर, देसी मटके का पानी पीकर शरीर को राहत पहुंचा रहे राहगीर, राहगीरों ने किया गौ सेवा समिति का साधुवाद




शक्ति की गौ सेवा समिति ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्थापित किया पानी का प्याऊ घर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर में विगत कई वर्षों से निरंतर गौ सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करने वाली संस्था गौ सेवा समिति ने वर्तमान में शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में पढ़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए शहर के न्यायालय से लगकर चश्मा संचार के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर पानी का प्याऊ घर स्थापित किया है, जहां दिन भर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, तो वहीं इसी स्थान से लगकर न्यायालय परिसर, जनपद पंचायत, पुलिस थाना, एसडीम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय सहित अनेको सरकारी दफ्तर है, जहां प्रतिदिन ग्रामीण तथा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग आते हैं,तथा ठंडे पानी की उपलब्धता नहीं होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थी तथा चश्मा संसार के बगल में ठीक मारवाड़ी युवा मंच की अमृत धारा योजना भी विगत लगभग 20 सालों से निरंतर संचालित है, एवं गौ सेवा समिति द्वारा स्थापित पानी के प्याऊ घर में जहां लोग आकर ठंडा पानी पी रहे हैं, तो वहीं समिति के सदस्यों को भी साधुवाद व्यापित कर रहे हैं, वहीं जन सहयोग से इस प्याऊ घर को स्थापित किया गया है