13 अगस्त को शक्ति में होगी स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल, चंद्रपुर क्षेत्र में कृषि विभाग की कीटनाशक दवा दुकानों में दबिश, जिले में हुई फाइलेरिया मुक्ति अभियान की महा शुरुआत, 10 अगस्त को संपन्न TL मीटिंग में हुई विभाग प्रमुखों से लंबी चर्चा, रेडक्रॉस की बैठक की नहीं मिली बहुत से सदस्यों को सूचना, सदस्यों में नाराजगी, कैसे होगा रेडक्रॉस के स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति का कार्य




13 अगस्त को शक्ति में होगी स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल, चंद्रपुर क्षेत्र में कृषि विभाग की कीटनाशक दवा दुकानों में दबिश, जिले में हुई फाइलेरिया मुक्ति अभियान की महा शुरुआत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली। बैठक मे उन्होंने जिले मे गरिमामय और हर्षाेल्लास पूर्ण स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कराने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के फायनल रिहर्सल मे कलेक्ट्रेट परिसर के समीप मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8 बजे सभी विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है,कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नामावली वाचन कराये जाने के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नामावली का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में कराया गया है। जिसका सभी आम नागरिक अवलोकन कर सकेंगे तथा सूची में नाम जुड़वाने, नाम काटने तथा संशोधन कराने 2 से 31 अगस्त तक मतदान केन्द्र पर मौजूद बीएलओ को निर्धारित फार्म में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने 12 अगस्त, 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किये जाने तथा चिन्हाकित मतदान केन्द्र परिवर्तन की जानकारियां राजनैतिक दलों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले के नवविवाहित वधुओं का सम्मान कार्यक्रम भी कराये जाने कहा। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण, मतदान कराने, मतदान सामग्री वापसी, मतगणना व निर्णय की घोषणा तक की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर और तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरे समर्पण और गंभीरता से कार्य किये जाने के निर्देश दिए हैं,बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, फूल एवं रंगीन गुब्बारे की व्यवस्था, ध्वनि विस्तार यंत्र, पेयजल एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, स्वल्पाहार, पुरस्कार एवं प्रशस्ती पत्र का वितरण, विद्युत व्यवस्था, परेड, प्राथमिक उपचार, शासकीय कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित कराने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों मे कार्यरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो बेहतर कार्य कर रहे हैं उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने कहा, जिससे उन्हें मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जा सके, इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में 10 अगस्त से शुरू किये जा रहे फायलेरिया मुक्ति अभियान का व्यवस्थित क्रियान्वयन करते हुए इस बीमारी के रोकथाम के लिए सभी को दवा की खुराक दिलाये जाने, खाद युरिया आदि का सुव्यवस्थित वितरण कराने, आवश्यक स्थलों पर ब्लिचिंग पाऊडर छिड़काव कराने, गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, राजीव हुआ मितान क्लब के राशि अंतरण, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, स्कूल जतन योजना के कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
चन्द्रपुर क्षेत्र के दुकानों में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दी दबिश,64 बोरी खाद किया गया जप्त, विक्रेता के पास नही मिला वैध लायसेंस,हार्डवेयर दुकान में मिला खाद का अवैधानिक भंडारण
सक्ती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में खाद, बीज, दवा दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा था। जिसके तहत खाद की कालाबाजारी, अवैध भंडारण पर निगरानी रखने तथा अन्य अनियमितताओं को दूर करने के लिए कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है,उप संचालक कृषि विभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस चन्द्रपुर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खाद बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कृषि विभाग के निरीक्षकों एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा चन्द्रपुर क्षेत्र में सघन जांच किया गया,चन्द्रपुर नगर के मेनरोड स्थिति हार्डवेयर दुकान मनोज टेंडर्स संचालक मनोज अग्रवाल के गोदाम से 64 बोरी खाद का अवैधानिक भंडारण पाया गया। विक्रेता के पास खाद बेचने का लायसेंस नहीं है। यह खाद कालाबाजारी के लिए अवैध भंडारण किया जाना पाया गया। कार्यवाही के दौरान उर्वरक निरीक्षक डभरा के द्वारा अवैधानिक भंडारित खाद को जब्त कर लिया गया। इस कार्यवाही में जिला स्तर दल के नोडल अधिकारी आर. एन. गांगे, आर.एल.पटेल, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, विकासखंड स्तर दल से उर्वरक निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, डी.सी.देंवागन एवं राजस्व विभाग से विनोद नेताम राजस्व निरीक्षक, मुकेश रमन पटवारी उपस्थित थे,उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि जिले के सभी विक्रेताओं का जांच किया जायेगा। कहीं भी खाद बीज दवा का कालाबाजारी, अवैधानिक भंडारण या अन्य कोई भी अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त खाद बीज विक्रय के लिए लायसेंस के सभी शर्ते का पालन किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर और एसपी ने फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुवात की,कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,कलेक्टर और एसपी ने सभी से दवा का सेवन करने की अपील की
सक्ति-सक्ती जिले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने समय सीमा की बैठक में सम्मिलित जिले के सभी अधिकारियों के साथ फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुआत किए। वही दूसरी ओर आत्मानंद विद्यालय स्टेशन रोड सक्ती में जिले के एसपी श्री एम आर आहिरे ने अध्ययनरत छात्र छात्राओ के साथ फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुवात किए। कलेक्टर और एसपी ने रोग की गंभीरता को समझते हुए सभी आमजनों से इस रोग के रोकथाम हेतु सामुहिक दवा सेवन अभियान का हिस्सा बनने की अपील किए है। इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती ने फाइलेरिया मुक्ति एवं कृमि मुक्ति अभियान प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में सम्मिलित सभी विभागीय अधिकारियों को इस अभियान के जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुवे लोगो को दवा सेवन के लिए जागरूक करने निर्देशित किए।
इस अवसर पर सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



