संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस- 29 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की रेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक, नेता प्रतिपक्ष महंत जी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी हरीश परसाई एवं जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल के मार्गदर्शन में संगठनात्मक विषयों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा


29 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की रेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक, नेता प्रतिपक्ष महंत जी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी हरीश परसाई एवं जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल के मार्गदर्शन में संगठनात्मक विषयों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के निर्देश पर शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 29 जुलाई को स्थानीय रेस्ट हाउस सक्ती में आयोजित हुई, बैठक में जिला प्रभारी हरीश परसाई ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी,जिसमें जिले के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल सेक्टर एवम् प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए, बैठक में जिला प्रभारी हरीश परसाई,जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जायसवाल जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, मेनका जायसवाल शक्ति नगर अध्यक्ष दिगम्बर चौबे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष महबूब खान किसान नेता साधेश्वर गेबल नन्द लाल चंद्रा अयोध्या भारद्वाज अल्का जायसवाल कौशल्या कमलेश पारस यादव उमाशंकर चंद्रा कन्हैया कंवर डालचंद महंत नन्द कुमार नायक टीकाराम कुर्रे लखन राठौर नारायण खंडेलिया सुरेश डेंसिल शिव प्रधान एवम् अन्य कार्यकता शामिल थे सभी प्रभारियों को 31 जुलाई तक सूची जमा करने हेतु निर्देश दिया था अंत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नैन अजगले को श्रद्धांजलि दी गई