*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नगर पालिका शक्ति में विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियो का होगा सत्यापन, नगर पालिका अधिकारी ने कर्मचारियों को दी वार्ड वार जिम्मेदारियां, सत्यापन नहीं होने पर लाभ से भी वंचित हो सकते हैं हितग्राही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने जारी किया आदेश

नगर पालिका शक्ति में विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियो का होगा सत्यापन, नगर पालिका अधिकारी ने कर्मचारियों को दी वार्ड वार जिम्मेदारियां, सत्यापन नहीं होने पर लाभ से भी वंचित हो सकते हैं हितग्राही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने जारी किया आदेश kshititech

नगर पालिका शक्ति में विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियो का होगा सत्यापन, नगर पालिका अधिकारी ने कर्मचारियों को दी वार्ड वार जिम्मेदारियां, सत्यापन नहीं होने पर लाभ से भी वंचित हो सकते हैं हितग्राही

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नगर पालिका परिषद सक्ती में सामाजिक सहायता अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के (वृद्धा पेंशन, विधवा एवं विकलांग) हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु आधारित मोबाईल एप्लिकेशन बेनीफिसरी सत्यापन एप के माध्यम से हितग्राहियों का सत्यापन नगर पालिका परिषद सक्ती के कार्यालय में होगा। सत्यापन न होने की स्थिति पर हितग्राहियों की पेंशन योजना बंद हो जाएगी। इस असुविधा से बचने के लिए आधार सत्यापन इस कार्यालय में आकर करावें। सत्यापन की अंतिम तिथि दिनांक 30.07.2025 है। नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद सक्ती में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के (वृद्धा पेंशन, विधवा एवं विकलांग) हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु आधारित मोबाईल एप्लिकेशन बेनीफिसरी सत्यापन एप के माध्यम से हितग्राहियों का सत्यापन कार्य किया जाना है। आधार सत्यापन कार्य के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है

जिसके अंतर्गत वासु कुमार चौबे कंप्यूटर ऑपरेटर वार्ड क्रमांक- 1,2 ,3 एवं 4 में सत्यापन का कार्य देखेंगे ,वासु कुमार चौबे का मोबाइल नंबर- 989335036 है, सारांश कोसरिया पंप ऑपरेटर वार्ड क्रमांक- 5, 6, 7, 8 का सत्यापन कार्य देखेंगे, जिसका मोबाइल नंबर 7999987809 है, ऋषि कुमार देवांगन डोर टू डोर कर्मचारी वार्ड क्रमांक- 9, 10, 11, 12 13 का कार्य देखेंगे इनका मोबाइल नंबर 9589439502 है, श्रीमती शिवानी गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर प्लेसमेंट वार्ड क्रमांक-14,15, 16, 17 एवं 18 का सत्यापन देखेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9340 688617 है, साथ ही उपरोक्त सत्यापन कार्य की सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं सहायक राजस्व निरीक्षक तुलसी कुमार धीवर को भी दी गई है, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के सभी 18 वार्डों के ऐसे पेंशन योजनाओं के समस्त हितग्राहियो से आग्रह किया है कि समयावधि में सभी अपने पेंशन योजनाओ का सत्यापन आवश्यक रूप से करवा लें

Back to top button