गरीब महिला को मिला न्याय– शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत- टेमर में अवैध कब्जा को लेकर तहसीलदार शक्ति की बड़ी कार्रवाई, सरपंच गुरुदेव चौधरी के प्रयासों से प्रशासन ने स्वयं हटवाया बेजा कब्जा, सरपंच चौधरी ने कहा– अनाधिकृत कब्जा करने वालों के लिए यह मामला एक बड़ा सबक
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 1 जुलाई को शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत- टेमर में सरपंच गुरुदेव चौधरी के प्रयासों से गरीब महिला को न्याय मिला तथा प्रशासन ने स्वयं सदल बल मौके पर पहुंचकर बेजा कब्जा हटवाया,ज्ञात हो कि ग्राम टेमर की श्रीमती गीता बाई पति मेघनाथ (पिता मनोहर) ने अपने निजी भूमि में अवैध निर्माण कर कब्जा को खाली करवाने हेतु तहसील न्यायालय में आवेदन किया था, जिसके तारतम्य तहसीलदार सक्ति मनमोहन प्रताप सिंह द्वारा आवेदक अनावेदक पक्ष को सुनने पश्चात गीता बाई के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राजू देवांगन पिता रामनारायण द्वारा बनाए गए दुकान को अवैध बताया व नियमानुसार समय देते हुए अनाधिकृत कब्जा को हटाने हेतु आदेशित किया, तथा तहसीलदार के आदेश के बावजूद दिए गए समय पर अनावेदक राजू देवांगन ने अवैध कब्जा को नही छोड़ा तत्पश्चात मौके पर तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने कार्यवाही करते हुए अनावेदक के सामान को सुरक्षित हटवाकर जेसीबी द्वारा निर्माण को ध्वस्त किया एवम् आवेदिका गीता बाई को कब्जा दिलवाया,इस कार्यवाही पर राजस्व विभाग की टीम जिसमें तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह , हलका पटवारी वाय पी अहमद ,ग्राम कोटवार , पुलिस विभाग एवम् ग्राम सरपंच गुरुदेव चौधरी के संयुक्त प्रयास से निजी भूमि पर अनाधिकृत कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई
अवैध कब्जा हटाने की प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर टेमर के सरपंच गुरुदेव चौधरी ने कहा कि मै तहसीलदार जी और प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ग्राम की गरीब महिला के साथ न्याय किया एवम् सत्य में तथस्थ रहते हुए अनाधिकृत कब्जा करने वाले को सबक सिखाया