शक्ति जिले में कल 5 नवंबर को होगा राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विकास कार्यों की लगेगी प्रदर्शनी, जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर टोपनो ने करी जिले वासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति के कलेक्ट्रेट कार्यालय मैदान जेठा में कल 5 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे से राज्य उत्सव 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के मार्गदर्शन में किया गया है,जिसमें राज्योत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी जुटे हुए हैं, तो वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय मैदान में भी आकर्षक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है एवं इस कार्यक्रम के दौरान जहां लोक कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तो वहीं विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी का भी आयोजन इस राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा
तथा दोपहर 3:00 से प्रारंभ होने वाले इस राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होगी एवं कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव,जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू, जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा की अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा,नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष सुश्री दिशु बनियाराम रात्रे, नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी, जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर,जनपद पंचायत जैजैपुर की अध्यक्ष श्रीमती रोशनी कुलदीप, जनपद पंचायत मालखरौदा की अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देव् लहरे,जनपद पंचायत डभरा की अध्यक्ष श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने समस्त जिले वासियों से राज्य स्थापना दिवस इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है