



शक्ति शहर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा शिव बारात का आयोजन, आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा बारात का न्योता,अध्यक्ष विक्कू दुल्हन ने कहा- ऐतिहासिक होगी शक्ति की शिव बारात, रात्रि समय 10000 लोगों का होगा भंडारा प्रसाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में 8 मार्च की शाम 6:00 बजे से शहर के रेलवे स्टेशन से श्री राधाकृष्ण मंदिर तक भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा,, शहर में विगत कई दशको से निरंतर महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जाती है,इस वर्ष भी शिव बारात आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन, विनय अग्रवाल किशोरी, निखिल अग्रवाल गोलू डीएम, मयंक अग्रवाल बालाजी, उमंग गोयल केएस, अमन डालमिया भाजपा नेता, अंकित अग्रवाल भाजपा नेता, विकास अग्रवाल पिंटू, अतुल देवांगन, विनय अग्रवाल एमआर, अनुराग अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राजा सोनी, हेमंत अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, प्रांशु अग्रवाल, ऐश्वर्य सोनी, रोहित अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, आशीष गर्ग, अनीश गोयल, आकाश अग्रवाल, सुधांशु खेतान, श्रेयांश अग्रवाल,कृष्णा गर्ग, केशव अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, सारांश अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल, देवेश अग्रवाल बाबू,कृष्णा गोयल,आशीष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल आयोजन समिति के सदस्य हैं
उपरोक्त जानकारी देते हुए शिव बारात आयोजन समिति शक्ति के अध्यक्ष विकास दुल्हन ने बताया कि इस वर्ष शिव बारात के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी निमंत्रण भेजा गया है, तथा यह बारात शाम 6:00 बजे रेलवे स्टेशन के सामने से निकलेगी, जिसमें देश- प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आकर्षक झांकिया एवं बैंड- बाजे तथा ढोल तमाशा इस शिव बारात का आकर्षण होंगे तथा यह शिव बारात रेलवे स्टेशन से निकलकर अशोक टॉकीज, अग्रसेन चौक, बुधवारी बाजार, हटरी रोड,सोसायटी चौक, कोरबा रोड होते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी जहां भव्य रूप से भगवान शिव पार्वती जी के विवाह कार्यक्रम के साथ ही सार्वजनिक भंडारा प्रसाद भी संपन्न होगा, विक्कू दुल्हन ने बताया कि शिव बारात के आयोजन को लेकर भव्य रूप से तैयारी चल रही है तथा सभी शिव भक्तों,धर्म प्रेमियों, शहर वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है, आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमियों को सह परिवार 8 मार्च को निकलने वाली इस शिव बारात में शामिल होने की अपील की है तो वहीं इस शिव बारात का शक्ति शहर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह स्वल्पाहार एवं विभिन्न माध्यमों से स्वागत- सत्कार भी किया जाएगा