छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

स्वच्छ हो गया शक्ति का मुक्तिधाम– कचरा डंपिंग मामले में जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की त्वरित पहल– 13 सितंबर को दोपहर से नगर पालिका ने युद्ध स्तर पर मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान, नागरिकों ने कहा– हम भी निरंतर जाकर करेंगे स्वच्छता का अभियान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में घंटो तक चले अभियान के बाद साफ- सुथरा हो गया मुक्तिधाम परिसर

स्वच्छ हो गया शक्ति का मुक्तिधाम-- <em>कचरा डंपिंग मामले में जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की त्वरित पहल-- 13 सितंबर को दोपहर से नगर पालिका ने युद्ध स्तर पर मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान</em>, नागरिकों ने कहा-- हम भी निरंतर जाकर करेंगे स्वच्छता का अभियान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में घंटो तक चले अभियान के बाद साफ- सुथरा हो गया मुक्तिधाम परिसर kshititech
शक्ति के मुक्तिधाम के नजदीक नगर पालिका ने बनाए गए डंपिंग स्थल में से युद्ध स्तर पर हटवाया कचरा
स्वच्छ हो गया शक्ति का मुक्तिधाम-- <em>कचरा डंपिंग मामले में जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की त्वरित पहल-- 13 सितंबर को दोपहर से नगर पालिका ने युद्ध स्तर पर मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान</em>, नागरिकों ने कहा-- हम भी निरंतर जाकर करेंगे स्वच्छता का अभियान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में घंटो तक चले अभियान के बाद साफ- सुथरा हो गया मुक्तिधाम परिसर kshititech
शक्ति के मुक्तिधाम के नजदीक नगर पालिका ने बनाए गए डंपिंग स्थल में से युद्ध स्तर पर हटवाया कचरा
स्वच्छ हो गया शक्ति का मुक्तिधाम-- <em>कचरा डंपिंग मामले में जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की त्वरित पहल-- 13 सितंबर को दोपहर से नगर पालिका ने युद्ध स्तर पर मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान</em>, नागरिकों ने कहा-- हम भी निरंतर जाकर करेंगे स्वच्छता का अभियान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में घंटो तक चले अभियान के बाद साफ- सुथरा हो गया मुक्तिधाम परिसर kshititech
शक्ति के मुक्तिधाम के नजदीक नगर पालिका ने बनाए गए डंपिंग स्थल में से युद्ध स्तर पर हटवाया कचरा

कचरा डंपिंग मामले में जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की त्वरित पहल– 13 सितंबर को दोपहर से नगर पालिका ने युद्ध स्तर पर मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर की जन भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने 13 सितंबर को शहर के बाराद्वार रोड में स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम एवं सार्वजनिक मुक्तिधाम के नजदीक विगत कई दिनों से निरंतर डंप किया जा रहे कचरे को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारी सफाई वाहनों के साथ घंटे की मेहनत के बाद पूरे कचरे को साफ कर पाए तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के दिशा- निर्देशन में स्वच्छता विभाग ने इस कार्य को किया, जिसकी शहारवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं एवं मुक्तिधाम के नजदीक कचरे की डंपिंग को लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी नगर पालिका प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया था, जिस पर नगर पालिका द्वारा त्वरित पहल की गई,उल्लेखित हो की शक्ति शहर में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका प्रशासन निरंतर सक्रियता के साथ कार्य कर रही है, एवं विगत दिनों शहर के बुधवारी बाजार वार्ड क्रमांक- 04 में शराब भट्टी के सामने एकत्रित कचरे को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के दिशा- निर्देशन में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर उठाया गया था, तो वही शक्ति के शनि मंदिर के नजदीक स्थित नारायण सागर तालाब की पचरी को भी नगर पालिका द्वारा निमित्त रूप से सफाई अभियान चलाकर कचरे को उठाया जा रहा है एवं पूरे शहर के सभी वार्डों में निरंतर नियमित रूप से नगर पालिका के सफाई अमले द्वारा देर शाम तक सफाई अभियान को गति दी जा रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button