*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नहीं रहे शक्ति के अनिल दरयानी,शहर के प्रतिष्ठित JBDAV स्कूल के डायरेक्टर थे अनिल, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता थे अनिल दरयानी, 6 नवंबर को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार

नहीं रहे शक्ति के अनिल दरयानी,शहर के प्रतिष्ठित JBDAV स्कूल के डायरेक्टर थे अनिल, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता थे अनिल दरयानी, 6 नवंबर को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार kshititech
श्री अनिल दरयानी शक्ति

नहीं रहे शक्ति के अनिल दरयानी,शहर के प्रतिष्ठित JBDAV स्कूल के डायरेक्टर थे अनिल, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता थे अनिल दरयानी, 6 नवंबर को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित JBDAV स्कूल के डायरेक्टर अनिल दरयानी (उम्र 55 वर्ष( का अल्प आयु में ही आज दिनांक- 6 नवंबर 2025 दिन-गुरुवार को सुबह 5:30 बजे उपचार के दौरान रायपुर में निधन हो गया, उनकी अस्वस्थता के चलते विगत कुछ दिनों से उनका उपचार चल रहा था एवं अनिल दरयानी शक्ति शहर के प्रतिष्ठित JBDAV स्कूल के डायरेक्टर थे एवं जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता तथा अंकित दरयानी के पूज्य पिताजी थे, श्री अनिल दरयानी का अंतिम संस्कार आज दिनांक- 6 नवंबर 2025 दिन- गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में किया जाएगा, तथा उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक- 06 बालाजी गारमेंट्स बुधवारी बाजार शक्ति से निकलेगी, अनिल दरयानी के निधन पर पूज्य सिंधी पंचायत, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों में से जुड़े हुए थे अनिल

अनिल दरयानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न संगठनों में सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर रहे थे तथा वे मृदुभाषी,मिलनसार एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे,तथा उनके उनके निधन से पूरे शक्ति में शोक की लहर फैल गई है तथा वह वे क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहते थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button